30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Top Ten News: यूपी के 66 शॉपिंग मॉल में खुलेंगी व्हिस्की स्टोर

उत्तर प्रदेश के 66 शॉपिंग मॉल में विदेश से आयातित वोदका, स्काच, वाइन, व्हिस्की जैसी महंगी अंग्रेजी शराब और बीयर के स्टोर खोलने में बिग बाजार, स्पेंसर व मोर जैसी बड़ी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है

5 min read
Google source verification
UP Top Ten News: यूपी के 66 शॉपिंग मॉल में खुलेंगी व्हिस्की स्टोर

UP Top Ten News: यूपी के 66 शॉपिंग मॉल में खुलेंगी व्हिस्की स्टोर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 66 शॉपिंग मॉल में विदेश से आयातित वोदका, स्काच, वाइन, व्हिस्की जैसी महंगी अंग्रेजी शराब और बीयर के स्टोर खोलने में बिग बाजार, स्पेंसर व मोर जैसी बड़ी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। राज्य के 66 शॉपिंग मॉल में ऐसे स्टोर खोलने के लिए इन बड़ी कंपनियों ने आवेदन किए हैं। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने उम्मीद जताई है कि 25 अगस्त से शॉपिंग में उपरोक्त स्टोर बिक्री शुरू कर सकते हैं। 22 मई को कैबिनेट ने इस बारे में प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी और 24 जुलाई को शासनादेश जारी कर डीएम को लाइसेंस देने के लिए अधिकृत कर दिया गया था।

किसान पर तेंदुए ने किया हमला

बहराइच. कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज अन्तेगत मुर्तिहा रेंज के सेमरी मलमला गांव निवासी शम्भू (40) पर खेत में काम करते वक्त एक तेंदुए ने हमला कर दिया। किसान के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े। हांका लगाते हुए मशाल जलाया। इस पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकला। हमले में किसान के पीठ और सिर में गंभीर चोट हैं। सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई। वन दरोगा इसरार हुसैन ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के हमले की पुष्टि की है। वन दरोगा ने पत्र मिलने पर मुआवजा देने की बात कही है। हमले से ग्रामीणों में दहशत है।

एयरपोर्ट पर शुरू होगी चेहरा पहचान प्रणाली

वाराणसी. एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण को टालने के लिए पेपरलेस टेक्नोलॉजी से काम करने की योजना शुरू की है। इसमें अनलॉक के दौरान हवाई अड्डे पर प्रेवश के दौरान पहचान पत्रों की जरूरत नहीं पड़ेगी। सुरक्षा जांच के लिए यात्रियों को लंबी कतारों में खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि पांच सेकंड से भी कम समय में बॉडी स्कैनर से गुजरते ही वे सुरक्षा की बाधाओं से पार हो जाएंगे। डिजी यात्रा का पायलट प्रोजेक्ट मुंबई और हैदराबाद में कुछ चयनित उड़ानों के लिए शुरू किया गया था। प्रयोग सफल होने पर इसका अब विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश में सबसे पहले यह सुविधा वाराणसी में शुरू होगी। इसके बाद प्रयागराज, गोरखपुर एयरपोर्ट यह सुविधा दी जाएगी।

एम्बुलेंस न मिलने पर संक्रमित की मौत

लखनऊ. मड़ियांव के अग्रसेन कॉलोनी निवासी अरविंद अग्रवाल (45) की कई दिनों से तबीयत खराब थी। उन्होंने रविवार को निजी लैब से कोरोना टेस्ट कराया। वहीं, सोमवार तड़के उनकी हालत खराब हो गई। मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। परिवारजनों ने कोविड सेंटर समेत कई जगह कॉल की। मगर, एंबुलेंस नहीं मिल सकी। फोन पर जल्द ही मरीज को बीकेटी के अस्पताल में शिफ्ट करने का आश्वासन मिलता रहा। इसके बाद मरीज को बलरामपुर अस्पताल भेजने का दावा किया गया। तीन घंटे तक मरीज की शिफ्टिंग के लिए परिवारजनों को आश्वासन ही मिलता रहा। हालत गंभीर देखकर परिवारजन मरीज को लेकर निजी एंबुलेंस से गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मरीज को मृत घोषित कर दिया।

ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, तीन की मौत

बलरामपुर. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घटना थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र के गलीबापुर चौराहे के पास हुई है। यहां सड़क किनारे खराब खड़े ट्रक में पीछे से एक स्कॉर्पियों ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कार्पियों सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची और एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सिराज अहमद (58), अरशद हुसैन (48) नूरजहत (45) शामिल हैं। घायलों में हुमेरा पत्नी अरशद (40) कुनैन पुत्री अरशद (8) शामिल हैं। ये सभी थाना कोतवाली उतरौला के पटेल नगर गांव के रहने वाले हैं। दोनों घायलों को गंभीर हालत को देखते हुए बहराइच रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

चित्रकूट में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या

चित्रकूट. कर्वी कोतवाली के सीतापुर चौकी क्षेत्र में मंगलवार की सुबह 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या से सनसनी फैल गई। अनबन के बाद बुजुर्ग का किराये के कमरे पर रहना और मौके पर बेटे की बाइक मिलने से संदेह बना हुआ। पुलिस अब उसके बेटे की तलाश कर रही है ताकि सच सामने आ सके। वहीं लोगों ने बेटे पर ही साथियों के साथ मिलकर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार कौशांबी जनपद के चरवा थाना क्षेत्र के बरियावां निवासी 65 वर्षीय अर्जुनलाल दिवाकर की बेटे से अनबन हो गई थी। इसके बाद वह मऊ थानांतर्गत नौबस्ता निवासी अनिल के साथ किराये के कमरे में यूपीटी-शिवरामपुर मार्ग स्थिति खुटहा गांव में करीब दो माह से रह रहा था। अर्जुनलाल ने ही अनिल की शादी कराई थी और अनिल एक कंपनी के शो रूम में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। सोमवार की रात वह अपनी ड्यूटी पर चला गया था और अर्जुनलाल अकेले थे।

यूपी में जल्द शुरू होंगी 20 हजार टीजीटी पीजीटी टीचरों की भर्तियां

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के लगभग साढ़े चार हजार सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) की भर्ती जल्द शुरू होने जा रही है। चार साल बाद शुरू होने जा रही भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए सॉफ्टवेयर बन चुका है और उसका सिक्योरिटी ऑडिट हो रहा है। अगस्त अंत तक या सितंबर के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है। 18 से 20 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है। पिछले साल ऑनलाइन से 40 हजार रिक्त पदों की सूचना मिली थी लेकिन उनका सत्यापन करने के बाद संख्या आधा रह गया।

ताजनगरी में खुले रेस्टोरेंट्स

आगरा. ताजनगरी के रेस्टाेेरेंट 149 दिन की बंदी के बाद मंगलवार से खुल गए। साेमवार को जिला प्रशासन द्वारा रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दे दी गई। रेस्टोरेंट रोजाना रात 10 बजे तक खुल सकेंगे। उन्हें कोविड-19 को लेकर सरकार के दिशा-निर्देशाें का पालन करना होगा और साप्ताहिक 55 घंटे की बंदी उन पर लागू रहेगी। जनता कर्फ्यू के दिन 22 मार्च से आगरा में सभी रेस्टोरेंट बंद हो गए थे। अनलॉक-1 में रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति तो मिली, लेकिन उन्हें मेहमानाें को बैठाकर खिलाने की अनुमति नहीं थी। तब से वो केवल होम डिलीवरी पर ही निर्भर थे। होम डिलीवरी के आर्डर कम मिलने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सोमवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन ने बंद चल रहे रेस्टोरेंट को मंगलवार से खोलने का निर्णय लिया।

बेटे ने बेरहमी से पीटकर की बुजुर्ग मां की हत्या

वाराणसी. चंदौली दिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सिंकदरपुर गांव निवासी जफरून बेगम तीन पुत्रों गुड्डू, तस्लीम व मोइन के साथ रहती थीं। जबकि दो अन्य बेटे दूसरी जगह रहते हैं। दूसरी जगह रहने वाले एक बेटे को गांजा व शराब पीने की लत है। रात को वह मां के घर गया। उस समय घर पर मां के अलावा कोई नहीं था। गांजा के नशे की तलब पूरी करने के लिए उसने मां से 50 रुपये की मांग की। लेकिन मां ने इनकार कर दिया। इससे बेटे को गुस्सा आ गया। आरोप है कि उसने मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर भाग गया। कुछ देर बार जब गुड्डू घर लौटा तो मां का खून से लथपथ शव देखा। इसके बाद उसने इसकी सूचना पड़ोस के लोगों को दी। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नाबालिग से छेड़छाड़, राज्य महिला आयोग से मांगी मदद

अमेठी. अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चौकी टीकरमाफी अंतर्गत एक गांव में 2 दबंगों ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए जबरदस्ती करने की कोशिश की। इसके बाद पीड़िता की मां को जब इस पूरे मामले की जानकारी हुई तो वह शिकायत लेकर दबंगों के घर पहुंचीं। इस दौरान दबंगों के घरवालों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस पर अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके हिसाब से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मस्जिद निर्माण की बनी योजना, अलग बैंक अकाउंट में जमा होगा 'पाक' धन, विदेश से भी एकत्र होगा चंदा