
UP Top Ten News: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर पति को पीट डाला
घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़
लखनऊ. लखनऊ के आलमाबग में शोहदे ने घर में घुस कर महिला से छेड़छाड़ की। पति के विरोध करने पर आरोपी ने उसे बेरहमी से पीट दिया। दंपति के शोर मचाने पर पड़ोसियों को आते देख आरोपी भाग निकला। पीड़िता ने आलमबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के मुताबिक वह घर पर अकेले थी। इसी बीच मोहल्ले में रहने वाला अहमद घर में घुस आया। अहमद ने महिला के साथ अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपी हाथापाई करने लगा। इस बीच महिला का पति भी घर आ गया। पत्नी के साथ अहमद को गलत हरकत करते देख उसके विरोध किया। जिस पर आरोपी ने महिला के पति को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
पति से विवाद में पत्नी ने की आत्महत्या
रायबरेली. रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के बाछूपुर गांव में देर शाम ग्रामीणों ने बछरावां रजबहा में एक युवती का शव बहता हुआ देखा। लोगों ने शव की फोटो और वीडियो बना ली, और उसे वायरल कर दिया। देर रात लगभग 10 बजे शव को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस शिनाख्त के लिए प्रयास करती रही। रविवार की सुबह लगभग 10 बजे मीरख नगर थाना निगोहा जनपद लखनऊ के रहने वाले मोहम्मद असलम सिद्दीकी ने शव की शिनाख्त अपनी बेटी शाहिदा बानो उर्फ रूबी (21) वर्ष के रूप में की। शिनाख्त होते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मीरख नगर थाना निगोहा जनपद लखनऊ निवासी मोहम्मद असलम ने बताया कि बेटी शाहिदा बानो की शादी 2018 में उन्होंने मुसंडी कालूखेड़ा थाना मौरावा निवासी मोहम्मद अरशद से की थी। शनिवार की सुबह उसकी अपने पति से फोन पर बातचीत हुई और कुछ कहासुनी हुई। दोपहर लगभग एक बजे रूबी घर से दवा लेने की बात कहकर निकली और देर शाम तक वापस नहीं आई तो उसकी खोजबीन की जाती रही। रविवार को उसकी लाश नहर में तैरते हुई पायी गई।
वर्दी में गुंडागर्दी के आरोपी चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित
आगरा. जोधपुर का एक तेल व्यवसायी मुंशी नौ सितंबर को टाटा 407 में माल लेकर भोपाल से आगरा होते हुए जोधपुर जा रहा था। मेटाडोर में 15 ड्रम डीजल था। इसका जीएसटी बिल भी था। आरोप के मुताबिक, सुबह तकरीबन नौ बजे मेटाडोर रुनकता क्षेत्र में पहुंची। पुलिसकर्मियों ने रोककर प्रवेश शुल्क के रूप में एक हजार रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर मुंशी और चालक जितेंद्र को चौकी पर ले आए और मुंशी मांगीराम चौधरी की पिटाई कर दी। जेब में रखे 23 हजार रुपये छीन लिए। ड्रम सीज कर दिए। शाम तकरीबन चार बजे तक चौकी में अवैध हिरासत में रखा गया। इसके बाद ही छोड़ा। इस मामला एडीजी जोन अजय आनंद के पास आया तो इसकी जांच के आदेश दिए। जांच में मारपीट और ड्रम सीज करने की बात सही निकली। इसके बाद चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।
गीडा को विकसित करेगी शिकागो की फर्म, गोरखपुर शहर में सिक्स लेन के लिए मिले 90 करोड़
गोरखपुर. गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के सेक्टर 11 के विकास की जिम्मेदारी शिकागो की फर्म जेएलएल को दी गई है। शुक्रवार को फाइनेंसियल बिड खोलने के साथ ही सबसे उपयुक्त बोली के कारण इस फर्म को कार्य आवंटित कर दिया गया। फर्म 60 दिनों के भीतर 70 एकड़ क्षेत्रफल में विकास की रूपरेखा तय कर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट गीडा को साैंपेगी। गीडा ने सेक्टर 11 के विकास की रूपरेखा बनाने के लिए प्रोफेशनल फर्मों से प्रस्ताव आमंत्रित किया था। इसमें दो ऐसी फर्मों ने आवेदन किया था, जिनका मुख्यालय शिकागो में है। साथ ही भारत की भी एक फर्म की ओर से आवेदन आया था। कुछ दिन पहले टेक्निकल बिड खुली थी। उसके बाद तीनों फर्मों की ओर से प्रजेंटेशन दिया गया था। टेक्निकल बिड के बाद शुक्रवार को फाइनेंसियल बिड भी खोल दी गई। दोनों में जेएलएल का प्रस्ताव सबसे बेहतर रहा, जिसके बाद टेंडर कमेटी ने काम उसी फर्म को आवंटित कर दिया।
ग्राम पंचायत सचिव ने की महिला के साथ छेड़छाड़
अमेठी. क्षेत्र के नारा अढ़नपुर निवासी एक महिला ने गांव के पंचायत सचिव के खिलाफ घर में घुस कर छेड़छाड़ करने की शिकायत पुलिस से की है। पीड़ित पक्ष के अनुसार, अढ़नपुर गांव में तैनात ग्राम पंचायत सचिव मनीष कुमार गुप्ता शुक्रवार की देर रात शराब के नशे में धुत होकर गांव के ही शत्रुघ्न उर्फ कल्लू निषाद के साथ गांव के ही शिवजीत निषाद के घर में जबरन घुस गए और उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर गाली गलौच व मारपीट पर अमादा हो गए। पीड़िता ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। इस पर दोनों घर के बाहर आ गए। शोरगुल सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बंधक बनाकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली प्रभारी अंगद सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है। वहीं पंचायत सचिव ने कहा कि वह गांव में आवास सत्यापन के लिए गया था।
पिता के साथ जा रही लड़की को छेड़ा, बीच सड़क पर पिटाई
लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी जिले में अपने पिता के साथ दवाई लेकर घर जा रही एक लड़की के साथ मनचलों ने छेड़खानी करने शुरू कर दी। हिम्मत दिखाकर लड़की के पिता ने बाइक सवार मनचलों को दौड़ाकर पकड़ लिया। एक मनचला तो बाइक छोड़कर मौके से भागने में कामयाब रहा। लेकिन दूसरा मनचला भीड़ के हत्थे चढ़ गया. आसपास के लोगों को जब इस बात का पता चला कि यह लड़का पिता के साथ जा रही लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। भीड़ ने मनचले के कपड़े उतार कर लाठी-डंडों और लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी।लोगों ने 112 पर कॉल करके लड़के को पुलिस को सौंप दिया।
कुएं में मिला किशोर का शव, हत्या व आत्महत्या के बीच उलझा मामला
प्रयागराज. जनपद में सराय इनायत थाना क्षेत्र में एक किशोर का शव कुएं में मिला। सराय इनायत थाना क्षेत्र के फतूहां गांव के रहने वाले विनय श्रीवास्तव के बेटे दिव्यांश 14 का शव घर के पास कुएं में सुबह 10 बजे घर के बगल एक कुएं में मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त कि है। इंस्पेक्टर सरायइनायत संजय कुमार द्विवेदी के अनुसार बाडी में कहीं चोट के निशान नहीं थे घटना के अनुसार युवक खुदकुशी की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रयागराज में पुलिस-पब्लिक की गतिविधियां कंट्रोल रूम में होंगी रिकार्ड
प्रयागराज. संगम नगरी में पुलिस के वाहनों में एडवांस मोबाइल सर्विलांस लगाए जाएंगे। साथ ही 300 सिपाहियों और अफसरों को बॉडीवार्न कैमरे भी मुहैया कराए जाएंगे। इन व्यवस्थाओं से किसी अपराधिक घटनास्थल पर पुलिस और पब्लिक की सभी गतिविधियां इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइ ट्रिपल सी) यानी कंट्रोल रूम में रिकार्ड होती रहेंगी। इसका इस्तेमाल अफसर घटना के राजफाश करने में कर सकेंगे। वहीं, पूरे शहर में एक साथ उद्घोषणा के मकसद से 206 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जा रहे हैं। शहर में मुख्य चौराहों, तिराहों, बस अड्डों समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने, पुलिस के 43 वाहनों में एडवांस मोबाइल सर्विलांस लगाने और 300 बॉडीवार्न कैमरे मुहैया कराने के लिए अशोका बिल्टकॉम एजेंसी का चयन हुआ है। एजेंसी के विशेषज्ञों की ओर से दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जा चुके हैं।
लकड़ी मामले में एक को भेजा जेल
श्रावस्ती. सिरसिया थाना क्षेत्र के निरालानगर में शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर मैनुद्दीन उर्फ दद्दन खां के घर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में लकड़ी बरामद हुई थी। टीम की ओर से लकड़ी को पूर्वी सोहेलवा रेन्ज में रखवाने के साथ ही मौके से गयासुद्दीन खां पुत्र मैनुद्दीन उर्फ दद्दन खां को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी को रेन्जरी में ले जाकर पूछताछ की जा रही थी। एसडीओ बलरामपुर ने बताया कि पूछताछ के बाद शनिवार को चिकित्सीय परीक्षण कराकर आरोपी गयासुद्दीन को जेल भेज दिया गया है।
ललितपुर में बेचने चुराए मवेशी, ग्रामीणों ने तीन आरोपी पकड़े
ललितपुर. क्षेत्र में मवेशियों को चुराने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। बीती रात ग्रामीणों के साहस से तीन आरोपियों को पकड़ा गया है जिन्होंने मवेशियों को ललितपुर बेचने के लिए चुराया था। ग्रामीण जानकीलाल पाल ने बताया कि मेरी आठ भैंसें जंगल में चरने गई थीं। जब शाम तक वापस नहीं आईं तो ग्राम कोहरवास से यशवंत यादव, राजधर सिंह, सत्यपाल यादव अपनी सात भैंसे ढूंढने जंगल गए थे। सत्यपाल यादव ने बताया कि ढेंगा नर्सरी के पास आठ भैंसे बंधीं हुई देखी। आरोपियों मनोज पुत्र गोपाल कबूतरा ग्राम चीरा, वसीम पुत्र बाला ओरछा, बहीव पुत्र जफर खान बहेरिया को ग्रामीणों ने भागकर पकड़ लिया।
Published on:
13 Sept 2020 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
