9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Vidhan Parishad :यूपी विधान परिषद में बढ़ेगी बीजेपी की ताकत, सपा को होगा नुकसान

UP Vidhan Parishad में समाजवादी पार्टी की 41 और भाजपा 32 सीटें हैं, पांच जुलाई को सपा के कोटे की चार सीटें खाली हो रही हैं

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jun 12, 2021

uttar pradesh vidhan parishad mlc seat update

हरिओम द्विवेदी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. UP Vidhan Parishad Seats. अगले माह 5 जुलाई को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की चार सीटें खाली हो रहीं हैं। यह सभी सीटें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कोटे की हैं। मनोनयन कोटे की इन सीटों के खाली होने से सबसे ज्यादा नुकसान में सपा ही रहेगी। अभी उच्च सदन में सपा की सदस्य संख्या 51 है जो घटकर 47 रह जाएगी। वहीं, भाजपा (Bhartiya Janta Party) की सदस्य संख्या 32 से बढ़कर 36 हो जाएगी। फिलहाल, विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से करीब 18 सीट पीछे है। रिक्त सीटों पर राज्यपाल शिक्षा, साहित्य, मनोरंजन, पत्रकारिता, समाजसेवा और राजनीति आदि क्षेत्र के ख्यातिलब्ध व्यक्ति को मनोनीत करेंगी।

पांच जुलाई को जिन चार सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। उनमें समाजवादी पार्टी की लीलावती कुशवाहा, रामवृक्ष सिंह यादव, एसआरएस यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के समधी जितेन्द्र यादव शामिल हैं। अखिलेश सरकार में इन सभी को मनोनयन के बाद विधान परिषद भेजा गया था।

यूपी विधान परिषद में 100 सीटें
विधान परिषद सदस्यों का दर्जा विधायक के ही समकक्ष होता है। यूपी विधान परिषद में 100 सीटे हैं। प्रदेश में 403 विधानसभा सदस्य हैं। ऐसे में यूपी विधान परिषद में 134 से ज्यादा सदस्य नहीं हो सकते हैं। इसके अलावा विधान परिषद में कम से कम 40 सदस्य होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार के फैसले के विरोध में चिकित्सक, कहा- सेवा के लिए मर सकते हैं लेकिन सम्मान के लिए त्याग नहीं

विधान परिषद में दलीय स्थिति
समाजवादी पार्टी- 51
भारतीय जनता पार्टी- 32
बहुजन समाज पार्टी- 06
कांग्रेस- 02
अपना दल (एस)- 01
शिक्षक दल- 01
निर्दलीय समूह- 02
निर्दलीय- 03
रिक्त सीटें- 02

यह भी पढ़ें : बीजेपी की बैठक में असंतुष्टों ने निकाली मन की गुबार, बैठक में दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद