scriptमार्च के मौसम में फरवरी से बड़ा उलटफेर, अगले एक हफ्ते में यहां तक पहुंच जाएगा तापमान, जारी हुआ अलर्ट | Uttar pradesh weather lucknow today temprature up | Patrika News
लखनऊ

मार्च के मौसम में फरवरी से बड़ा उलटफेर, अगले एक हफ्ते में यहां तक पहुंच जाएगा तापमान, जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर प्रदेश के मौसम से हुआ समाप्त
बादल, बारिश और ओलावृष्टि का क्रम अब होगा समाप्त
20 मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में होगी बूंदाबांदी

लखनऊMar 16, 2020 / 09:08 am

नितिन श्रीवास्तव

मार्च के मौसम में बड़ा उलटफेर, अगले एक हफ्ते में यहां तक पहुंच जाएगा तापमान, अलर्ट हुआ जारी

मार्च के मौसम में बड़ा उलटफेर, अगले एक हफ्ते में यहां तक पहुंच जाएगा तापमान, अलर्ट हुआ जारी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले पांच दिनों से चल रहा बादल, बारिश और ओलावृष्टि का क्रम अब समाप्त होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले रविवार तक पारा 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि 20 मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भी हो सकती है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर प्रदेश के मौसम से समाप्त हो गया है। राज्य में हवा का रुख बदलने से अब मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इससे गर्मी में तेजी से इजाफा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक अब बारिश के आसार नहीं हैं। राज्य में हवा का रुख बदल गया है। दक्षिणी-पूर्वी के बजाय अब उत्तरी-पश्चिमी हवा चलेगी। इससे मौसम साफ रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो हफ्तों में मैदानों में बारिश की व्यापक संभावना नहीं है। ऐसे में दिन में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी। इससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी और यह सामान्य से ऊपर चला जाएगा।

Home / Lucknow / मार्च के मौसम में फरवरी से बड़ा उलटफेर, अगले एक हफ्ते में यहां तक पहुंच जाएगा तापमान, जारी हुआ अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो