10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसमान से बरसी आग, आने वाले दिनों में बढ़ेगी गर्मी, रखें इन बातों का ध्यान

-गुरुवार को राजधानी में 45 डिग्री के साथ अधिकतम तापमान मई माह में पिछले 10 वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंचा - मौसम विभाग के अनुसार और बढ़ेगी गर्मी - 45 डिग्री पार जा सकता है तापमान

less than 1 minute read
Google source verification
summer

आसमान से बरसी आग, आने वाले दिनों मं बढ़ेगी गर्मी, रखें इन बातों का ध्यान

लखनऊ. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। लगातार बढ़ता तापमान रोज नए रिकार्ड बनाता जा रहा है। आलम है ये कि गुरुवार को राजधानी में 45 डिग्री के साथ अधिकतम तापमान मई माह में पिछले 10 वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस तापमान में अगले कुछ दिनों में बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान 45 डिग्री से ऊपर जा सकता है। साथ ही गर्म हवाओं के थपेड़े परेशान कर सकते हैं।

आने वाले दिनों बढ़ेगी गर्मी

पिछले कई दिनों से तापमान 44 डिग्री और उससे अधिक चल रहा है। आलम ये है कि सुबह 8 बजे ही तेज धूप निकली रहती है। दोपहर होते-होते गर्म हवा और लू के थपेड़े भी परेशान करने लगते हैं। आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। रात में तापमान कम जरूर होगा लेकिन उमस और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

रखें इन बातों का ख्याल

बढ़ती गर्मी में सभी को विशेषकर बच्चों को ध्यान रखने की ज्यादा जरूरत है। 40 डिग्री से ऊपर पारा पहुंचने पर लू जैसी स्थिति निर्मित होती है। ऐसे में नौतपा के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए। घर से बाहर निकलने से पहले दही-शक्कर व पानी पीकर निकलें। कुछ न कुछ हेल्दी खाकर निकलें। खाली पेट निकलने से डीहाईड्रेशन हो सकता है। गर्मी व लू के कारण चक्कर आ सकते हैं। इसलिए जूस और लिक्विड डायट पर ज्यादा फोकस करें।

ये भी पढ़ें:धूम्रपान से हर साल 70 लाख लोगों की होती है मौत