
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी है। इसके लिए यूपी सरकार के साथ-साथ डिवीजनल हेल्थ पार्टनर फोरम भी पूरी तरह से सक्रिय होकर काम कर रहा है। इसके अलावा फोरम स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थाओं के साथ निरंतर बैठकें भी कर रहा है। इसी के तहत हाल ही में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल के अपर निदेशक डॉ जीएस बाजपेयी की अध्यक्षता में लखनऊ में अपर निदेशक कार्यालय के सभागार में हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थाओं द्वारा अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की गई| जिसमें संस्थाओं और विभाग के बीच आपसी समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया था। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश को 2025 तक क्षय रोग से मुक्त कराने का संकल्प लेकर काम करने पर भी जोर दिया गया।
आपसी समन्वय बहुत ही जरूरी- डॉ जीएस बाजपेयी
बैठक में अपर निदेशक ने जनपद में काम कर रहीं स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की। अपर निदेशक डॉ जीएस बाजपेयी ने कहा कि आपसी समन्वय से ही हम स्वास्थ्य के मुद्दों पर प्रगति कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड के साथ ही हमें अन्य स्वास्थ्य मुद्दों जैसे नवजात, बाल, प्रजनन, मातृ, किशोर स्वास्थ्य, क्षय रोग सहित अन्य स्वास्थ्य मुद्दों पर भी अपना ध्यान केंद्रित करना है। जिससे इन स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लक्ष्य को हम प्राप्त कर पाएं।
प्रधानमंत्री ने निर्धारित किया है 2025 का लक्ष्य
डॉ बाजपेयी ने कहा कि क्षय उन्मूलन के लिए प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत हमें क्षय रोग पर हर बैठक में बात करनी है, ताकि लोग इसको लेकर जागरूक हों और अपना सहयोग दें। यह एक जनआन्दोलन है, जिसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिये ताकि प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हम समय से पूरा कर पाएं।
ये लोग लगातार कर रहे हैं काम
क्षय उन्मूलन के लक्ष्य को पाने के लिए संयुक्त निदेशक डॉ आलोक रंजन, डॉ वीके वर्मा, डिवीजनल सर्विलांस ऑफिसर डॉ. शैलेश परिहार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडल प्रबंधक राजाराम यादव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय मॉनिटरिंग एंड एवोल्यूशन ऑफिसर राहत, विश्व स्वास्थ्य संगठन, पॉपुलेशन सर्विस इंटरनेशनल (पीएसआई), यूएनडीपी, उत्तर प्रदेश तकनीकी सहायक इकाई (यूपीटीएसयू), सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीएफआर), फैमिली प्लानिंग इंडिया, पाथ, सीईएल, आई-पास, सीआरएस, बिहेवियर इनसाइड और सीएसबीएस के प्रतिनिधि लगातार जुटे हुए हैं।
Updated on:
12 Feb 2022 01:06 pm
Published on:
12 Feb 2022 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
