
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सीतापुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व क्षय रोग दिवस पर 'टीबी हारेगा-देश जीतेगा' अभियान की शुरुआत की। सीतापुर के कमलापुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2025 से पहले उत्तर प्रदेश ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 1882 में पहली बार टीबी के विषाणु की पहचान हुई थी। इतने वर्षों बाद भी हम दुनिया को इस रोग से मुक्त नहीं करा पाए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2030 तक दुनिया को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक ही भारत को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। यूपी उनके संकल्प को पूरा करेगा। इस दौरान सीएम योगी ने औषधियों के भंडारण एवं रख-रखाव के लिए प्रदेश के 21 जिलों में ड्रग वेयर हाउस का शिलान्यास किया। कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा समय पर उपलब्ध कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व क्षय रोग दिवस, पूरी दुनिया में टीबी से ग्रसित बच्चों और नागरिकों को इससे मुक्त कराने के अभियान को एक नई गति देने का दिवस है। इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार व्यापक पैमाने पर संसाधन उपलब्ध करा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने सुनिश्चित किया है कि टीबी के चिह्नित प्रत्येक मरीज को किट उपलब्ध करवाने के साथ 500 रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे, जिससे मरीज पौष्टिक आहार ले सके। व्यक्ति जब तक टीबी से मुक्त नहीं हो जाता, यह राहत जारी रहेगी।
कम हुई टीबी मरीजों की संख्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में यूपी में टीबी मरीजों की संख्या कम हुई है। समयबद्ध ढंग से उपचार की व्यवस्था इस बीमारी से मुक्त करा सकती है। इस बीमारी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। बल्कि इलाज के लिए शासन की योजनाओं से उसे जोड़ना चाहिए। टीबी मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही पूरे समाज को एकजुट होने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग एक-एक टीबी रोगी की जिम्मेदारी लें और बस इतनी निगरानी करें कि रोगी समय से दवा ले रहा है या नहीं। उसे सरकारी मदद मिल रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, पुलिस ग्राम्य विकास, शिक्षा आदि सभी विभागों को सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा। टीबी के खिलाफ हमें एक साथ समाहित रूप से अभियान चलाना होगा। हमें सचेत होना पड़ेगा, जागरूक होना पड़ेगा।
95 फीसदी तक रुकीं इंसेफेलाइटिस से मौतें
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरी दुनिया में पोलियो मरीजों की संख्या कम हुई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित 38 जिले इंसेफेलाइटिस से ग्रस्त थे, प्रति वर्ष हजारों मौतें होती थीं, बच्चे अस्पताल भी न जा पाते थे। 2017 से अभियान चलाकर हमने 75 फीसद तक इस बीमारी पर नियंत्रण पाने में सफलता प्राप्त की वहीं, मौत पर 95 फीसद सफलता मिली। सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया ने कोरोना के खिलाफ अभियान चलाया गया। भारत में भी चला और यूपी ने भी चलाया। अगर हम सामूहिक रूप से अभियान चलाएं तो परिणाम सकारात्मक आता है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं कि अब तक कोरोना पर बेहतर नियंत्रण किया गया है लेकिन अभी हमें सतर्क रहने की जरूरत है।
Published on:
24 Mar 2021 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
