6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में महागठबंधन बेअसर, प्रियंका का भी जादू नहीं चला, शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त

- लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त- उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर शुरू हो चुकी है मतगणना- शुरुआती रुझान में सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेता पिछड़े

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

May 23, 2019

LOkSAbha

यूपी में महागठबंधन बेअसर, प्रियंका का भी जादू नहीं चला, शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त

लखनऊ. लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझान में उत्तर प्रदेश की 80 में से 55 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट बढ़त बनाये हुए हैं। 22 सीटों पर गठबंधन और मात्र एक सीट पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है। अब तक आये रुझानों में उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन का कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है, वहीं इस बार प्रियंका गांधी का जादू भी चलता नहीं दिख रहा है। फिलहाल यह शुरुआती रुझान हैं, अभी कई चरणों का चुनाव परिणाम आना है। ऐसे में अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि यूपी में गठबंधन बेअसर हो गया और यहां प्रियंका का कोई जादू नहीं चला। चुनाव परिणाम के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि उत्तर प्रदेश में एनडीए अपना पिछला रिकॉर्ड (73) दोहराएगी या फिर गठबंधन फॉर्मूला हिट होगा।

उत्तर प्रदेश में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए 26 साल बाद सूबे की धुर-विरोधी पार्टी सपा-बसपा का गठबंधन हुआ। 26 साल पहले 2 जून 1995 को गेस्ट हाउस कांड के बाद समाजवादी और बसपा का गठबंधन टूट गया था। उस वक्त लखनऊ के स्टेट गेस्ट हाउस में सपा समर्थकों ने मायावती के साथ बदसलूकी की थी।

यह भी पढ़ें : शुरुआती रुझान में राहुल-मेनका-अजित-आजम खान और जितिन प्रसाद सहित यह दिग्गज पिछड़े, जानें- कहां किस पार्टी का प्रत्याशी है आगे

2014 का चुनाव परिणाम
2014 में एनडीए ने 73 सीटें जीती थीं। इनमें 71 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और दो सीटें बीजेपी के सहयोगी पार्टी अपना दल ने जीती थीं। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने पांच सीटें जीती थीं और एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का खाता नहीं खुला था।