12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड एवलांच में 6 राज्यों के मजदूर फंसे, जानें किस राज्य के कितने श्रमिक शामिल

Chamoli Glacier Burst: माणा में अभी भी 8 श्रमिकों की तलाश जारी है। वहीं, 47 मजदूरों को सही सलामत रेस्क्यू कर लिया गया है, जिनका इलाज बद्रीनाथ में चल रहा है। 

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Mar 01, 2025

बर्फ में दबे 22 मजदूरों की तलाश जारी

Chamoli Avalanche: उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ के पास माणा में बर्फीले तूफान की चपेट में आए 55 मजदूरों को बचाने के लिए सेना और आईटीबीपी ने रेस्क्यू अभियान चलाया। अभियान में 33 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया, जिसकी पुष्टि एसपी चमोली सर्वेश पंवार ने की है। वहीं, 18 लोगों को आज सुबह निकाला गया। 8 मजदूर अभी भी लापता हैं। 

घायलों का बद्रीनाथ में चल रहा उपचार

रेस्क्यू किए गए मजदूरों का इलाज बद्रीनाथ में उपचार चल रहा है। वहीं बदरीनाथ-जोशीमठ मार्ग लामबगड़ और उसके आगे जगह-जगह बंद होने के कारण गंभीर घायल जोशीमठ या अन्य अस्पतालों में नहीं पहुंच पा रहे हैं। मौसम साफ होने के बाद, हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू में गंभीर घायल हुए लोग दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किए जा सकते हैं।

बचाव अभियान में कितने अधिकारी शामिल?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा विभाग के जन संपर्क अधिकारी देहरादून ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि बचाव अभियान में सेना के 7 अधिकारी, 17 जूनियर कमीशंड अधिकारी और 150 अन्य रैंक के जवान शामिल हैं।

सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मोबाइल नं: 8218867005, 9058441404,

दूरभाष नं. 0135 2664315

टोल फ्री नं. 1070

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भीषण एवलांच, बर्फ में दबे 57 लोग, 33 लोगों को सुरक्षित बचाया गया

हादसे के वक्त किस राज्य के कितने श्रमिक मौजूद

1. बिहार: अभिनाश कुमार, इंद्रजीत कुमार भारती, अभिषेक आनंद, धीरज कुमार पासवान, मुन्ना प्रसाद, किसन कुमार,दिलीप कुमार, लड्डू प्रसाद पंडित, विजय पाल, जितेश कुमार, पिंटू कुमार

2. उत्तराखंड: अरविंद कुमार सिंह, अभिषेक पंवार, नरेश बिष्ट,मनोज भंडारी,अनिल कुमार-सितारगंज, गणेश राम आर्या- डीडीहाट, अशोक कुमार-डीडीहाट,बलवंत सिंह सामंत-पिथौरागढ़, दीक्षित सिंह, लक्ष्मण सिंह सामंत, अनिल सुपारी-यूएस नगर

3. यूपी: राम सुजान सिंह, सत्य प्रकाश यादव, पवन, मंजीत यादव, चंद्रभान सिंह, आलोक यादव, अशोक, गोविंद सिंह, विवेक सिंह, सुखदेव सिंह, राजेंद्र सिंह-मथुरा यूपी

4. हिमाचल प्रदेश: मोहिंदर पाल, पंकू, विपन कुमार, गोपाल दत्त जोशी, सुनील कुमार, हरमेश चंद

5. पंजाब: जगबीर सिंह

6. जम्मू-कश्मीर: दिलेर सिंह

ये हैं लापता: जितेंद्र सिंह, नरेश राजक, विजय कुमार, हरि बहादुर, नर बहादुर, नरेंद्र, जयशंकर, सूर्या, हरिकृष्ना, करण प्रसाद, सिन्हा, महेंद्र

नोट: उपरोक्त सूची में कौन-कौन से श्रमिक रेस्क्यू किए गए और कौन से लापता हैं, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई।