11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गोमती एक्सप्रेस वे से सिर्फ चार घंटे में लखनऊ से पहुंच जाएंगे उत्तराखंड, एलडीए की नई योजना

Gomti Expressway लखनऊ से उत्तराखंड जाना अब हो जाएगा और आसान। सिर्फ चार घंटें में लखनऊ से उत्तराखंड पहुंच जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसका खाका तैयार कर लिया है। इसे सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया है। उम्मीद है कि गोमती एक्सप्रेस वे वर्ष 2027 तक पूरा हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
गोमती एक्सप्रेस वे से सिर्फ चार घंटे में लखनऊ से पहुंच जाएंगे उत्तराखंड,

गोमती एक्सप्रेस वे से सिर्फ चार घंटे में लखनऊ से पहुंच जाएंगे उत्तराखंड,

लखनऊ से उत्तराखंड जाना अब हो जाएगा और आसान। यूपी की राजधानी लखनऊ से गोमती नदी के किनारे किनारे, दुधवा नेशनल पार्क को जोड़ते हुए उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर तक गोमती एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह गोमती एक्सप्रेसवे 300 किमी लंबा होगा। इसकी लागत करीब 15 हजार करोड़ रुपए आएगी। बताया जा रहा है कि, सिर्फ चार घंटें में लखनऊ से उत्तराखंड पहुंच जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसका खाका तैयार कर लिया है। इसे सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया है। उम्मीद है कि गोमती एक्सप्रेस वे वर्ष 2027 तक पूरा हो जाएगा।

सिटी डेवलपमेंट प्लान के तहत बनेगा

यूपी शासन के निर्देश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लखनऊ के सुनियोजित विकास के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान बनाया है। शासन को भेजी सिटी डेवलपमेंट प्लान रिपोर्ट में शहर के अंदर कई फ्लाईओवर, अंडरपास, फुटओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है। इसके साथ एक बड़ी परियोजना के रूप में लखनऊ को सीधे उत्तराखंड से जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेसवे बनाने का प्रस्ताव है।

यह भी पढ़ें : बसपा, कांग्रेस को विधानसभा में गंवाना पड़ेगा अपना कार्यालय, वजह क्या है जानें

प्राथमिक स्तर पर अध्ययन पूरा

एलडीए ने प्राथमिक स्तर पर इसका अध्ययन करा लिया है। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ में गोमती नदी के किनारे से बनेगा। इसके तहत आईआईएम रोड तक गोमती किनारे ग्रीन कॉरिडोर बनना है। ग्रीन कॉरिडोर खत्म होने के बाद आगे से गोमती एक्सप्रेसवे बनेगा।

अधिक जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं

लखनऊ में गोमती नदी किनारे इसकी लंबाई करीब 40 किमी होगी। गोमती नदी किनारे एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए जमीन भी खाली है। अधिक जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी। एक्सप्रेसवे दुधवा नेशनल पार्क से भी जुड़ेगा, जिससे पर्यटकों को दुधवा नेशनल पार्क आने-जाने आसानी होगी।

यह भी पढ़ें : लखनऊ विकास प्राधिकरण का चौंकाने वाला फैसला, एलडीए अब मकान नहीं बनाएगा

केंद्र सरकार से मदद ली जाएगी

गोमती एक्सप्रेसवे बनाने के लिए केंद्र सरकार से मदद ली जाएगी। केंद्र सरकार पहले से ही कई एक्सप्रेसवे को बजट दे रहा है। इस परियोजना में भी केंद्र से पूरी मदद मिलने की उम्मीद है।

गोमती एक्सप्रेस वे प्रस्ताव तैयार : एलडीए उपाध्यक्ष

एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि, गोमती एक्सप्रेस वे बनाने का प्रस्ताव तैयार है। एलडीए ने सिटी डेवलपमेंट प्लान में इस एक्सप्रेस वे शामिल किया है।