26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में टीचर्स की 16448 वैकेंसीज, ऐसे करें एप्लाई

UP में टीचर बनने का बेहतरीन मौका, 16448 वैकेंसीज़ पर मांगे आवेदन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Jun 30, 2016

Jobs In UP

Jobs In UP

लखनऊ.
रोजगार बढ़ाने में सरकार ने अहम फैसला लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 16448 टीचर्स की वैकेंसी नि‍काली है। इसके लिए 30 जून दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन आवेदन कि‍या जा सकता है। यह प्रोसेस 15 जुलाई तक जारी रहेगी। लखनऊ के खाते में केवल 33 पद आए हैं जबकि‍ सोनभद्र जिले में सबसे ज्‍यादा 823 टीचर की बहाली होगी।


15 जुलाई तक भरें आवेदन

बेसिक शिक्षा के सचिव संजय सिन्‍हा ने बताया कि यूपी के हर जिले में प्राइमरी स्‍कूलों के खाली पदों पर भर्ती होनी है। कुल 16448 टीचर्स की भर्ती होनी है। इसके लिए 30 जून की दोपहर 12 बजे से आवेदन शुरू हो जाएंगे। इसमें बीटीसी 2013 वालों को मौका नहीं मिलेगा। हालांकि बीटीसी उर्दू वाले इसमें एप्‍लाई कर सकेंगे। ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करने की लास्‍ट डेट 11 जुलाई है। ई चालान फॉर्म द्वारा आवेदन शुल्‍क जमा करने की लास्‍ट डेट 13 जुलाई है। चालान भरकर आवेदन 15 जुलाई शाम 5 बजे तक है। अपने एप्‍लीकेशन फॉर्म में गलती सुधारने के लिए कैंडि‍डेट 19 से 20 जुलाई शाम 5 बजे तक उसमें सुधार कर सकेंगे। ये लोग कर सकेंगे आवेदन, सबसे ज्‍यादा सोनभद्र में होंगी भर्तियां सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्‍हा ने बताया कि इस बार बीटीसी, विशिष्‍ट बीटीसी, बीटीसी उर्दू, डीएड स्‍पेशल एजूकेशन और चार वर्षीय बीएलएड योग्‍यता वाले कैंडीडेट्स का सेलेक्‍शन किया जाएगा।


ये भी पढ़ें

image