27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Government Job 2023:12वीं पास के लिए बड़ा मौका, सिपाही के 7547 पदों पर निकली वैकेंसी, 69 हजार मिलेगी सैलरी

Government Job 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हम फिर से लेकर आ गए हैं 5 लेटेस्ट सरकारी नौकरियों की जानकारी। 12वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए गवर्नमेंट जॉब पाने का यह शानदार मौका है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Sep 03, 2023

vacancy for government jobs in india POLICE BHARTI

Police Bharti: 12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए सरकार ने नौकरियां निकाली हैं। वो भी अच्छी-खासी सैलरी के साथ। सरकारी नौकरी के यह आवेदन 6000 से ज्यादा पदों के लिए हैं। यह सरकारी नौकरियां पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी हैं। इस शानदार मौके को हाथ से ना निकलने दें और नज़र डालें इन वैकेंसी पर। 6000 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बेहद नजदीक है. जिन अभ्यर्थियों के अभी तक आवेदन नहीं किया, वह आखिरी तारीख से पहले अप्लाई करें।

1. वेस्ट बंगाल पुलिस भर्ती:
- पद: सब-इंस्पेक्टर
- आखिरी तारीख: 21 सितंबर 2023
- सैलरी: 32,100 रुपए से 82,900 रुपए महीना
- उम्र :20 से 27 साल


2. दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती:
- पद: पुरुषों और महिलाओं के लिए
- आखिरी तारीख: 30 सितंबर 2023
- उम्र :18 से 25 साल


3. पटना हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती:
- पद: 36 पद
- आखिरी तारीख: 18 सितंबर 2023
- सैलरी: 44,900 रुपए से 1,42,000 रुपए महीना
- उम्र :18 से 40 साल

4. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती:
- पद: अधिशासी अधिकारी और कर व राजस्व निरीक्षक
- आखिरी तारीख: 18 सितंबर २०२३
-सैलरी: 15,600 रुपए से 39,100 रुपए महीना
- उम्र :21 से 42 साल


5. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भर्ती:
- पद: 6,000 से ज्यादा पद
- आखिरी तारीख: 21 सितंबर 2023
- योग्यता: ग्रेजुएशन -उम्र :20 से 28 साल
- सैलरी: 15,000 रुपए महीना