2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Valentines Day 2022: गुलाम को दिल दे बैठीं रानी, जानें भेद खुला तो क्या हुआ, ऐसी Love Story जिसने इश्क को अमर कर दिया…

Valentines Day 2022 लखनऊ के आमिर-उद्-दौला लाइब्रेरी में इतिहास की किताबों में दर्ज ये इश्क की कहानियां प्यार की गहराई को बंया करती हैं। इन कहानियों में तमाम कहानियां तो ऐसी हैं जो प्रेम को अमर करती हैं। इन कहानियों में रानी का गुलाम से प्यार है, प्यार में इंतकाल है, इतंजार है, बगावत है यहां तक पागलपन है, मौत है, आत्महत्या है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Feb 14, 2022

arvind.jpg

लखनऊ. इश्क व मोहब्बत की कहानियां हमें रोमांचित तो करती हैं लेकिन इश्क को आप तबतक नहीं समझ सकते जबतक इसका अनुभव न किया गया हो, हालांकि इश्क व मोहब्बत के मायने हर किसी के लिए अलग-अलग होते हैं। इतिहास के पन्नों में मोहब्बत की ऐसी दास्ताएं दर्ज हैं जो इश्क को समंदर सा गहरा बनाती हैं। आज हम आप को इश्क की कुछ ऐसी ही कहानियां बताने जा रहे हैं जो लैला-मजनू सरीखे प्रसिद्ध तो नहीं हैं पर ये इश्क में दीवानीं को सही साबित करती हैं।

ये हैं इश्क की पांच जिंदा कहानियां

संयुक्ता व पृथ्वीराज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की एक दिलचस्प प्रेम कहानी का जिक्र इतिहास के पन्नों में है। यह प्रेम कहानी है कन्नौज की रानी संयुक्ता और दिल्ली के महाराजा पृथ्वीराज की। खास बात यह है कि पृथ्वीराज चाहते थे कि संयुक्ता का स्वयंवर हो, लेकिन संयुक्ता के पिता ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद पृथ्वीराज का इश्क ऐसा परवान चढ़ा कि पृथ्वीराज ने संयुक्ता को भगा ले जाने की योजना तैयार की। हालांकि, अफगान आक्रमण युद्ध हारने के बाद चौहान की मृत्यु हो गई और संयुक्ता ने अपने प्रेमी की याद में आत्महत्या कर ली।

महेंद्र व मूमल

यह कहानी खूबसूरत राजकुमारी व एक शादीशुदा मर्द की है। खूबसूरत राजकुमारी मूमल का दिल शादीशुदा नौजवान महेंद्र पर आ गया। समाज की नजरों से बचते हुए दोनों गुपचुप तरीके से मिलते रहे। हालांकि, बाद में जब इसका पता चला तो महेंद्र को सजा देते हुए एक कुएं में फेंक दिया गया। राजकुमारी का प्यार सच्चा था लिहाजा कई वर्षों तक राजकुमारी कुंए के पास अपने प्रेमी का इंतजार करती रहीं, बाद में उसकी भी मृत्यु हो गई।

जमालुद्दीन याकुत और रजिया सुल्तान

यह कहानी है एक अफ्रीकी गुलाम व दिल्ली की पहली महिला शासक रजिया सुल्तान की। महारानी और गुलाब के बीच में इस कदर मोहब्बत हो गई कि राजकुमारी गुलाब की दीवानी हो गईं। हालांकि, दोनों के प्यार के चलते विद्रोह हुआ और याकुत की मौत हो गई, जिसके बाद रजिया का जबरन मलिक अल्तूनिया से निकाह करा दिया गया।

मोहम्मद कुली व भागमती

यह कहानी उस प्रेमी जोड़े की है जिसके किस्से इतिहास के पन्नों में तो नहीं मिलते हैं लेकिन इनके किस्से आज भी सुने जाते हैं। इस जोड़े की प्रेम कहानी इतनी फेमस है कि कहा जाता है कि सुल्तान मोहम्मद कुली ने अपनी प्रेमिका के सम्मान में भागनगर से एक शहर को बसाया था। शहर बाद में हैदराबाद के नाम से जाना गया। यह कहानी है सुल्तान मोहम्मद कुली कुतुब शाह व भागमती की। लोगों का कहना है कि यह दोनों एक दूसरे से बेतहाशा प्यार करते थे और अपनी प्रेमिका की याद में मोहम्मद कुली ने एक शहर का निर्माण कराया था।

ये भी पढ़ें: जानिए देश में कहां है सबसे बड़ा कम्युनिटी टॉयलेट, हैरान रह जाएंगे जान कर एक साथ कितने लोग कर पाएंगे लैट्रिन

मुमताज और शाहजहां

दुनिया के आठवें अजूबे के तौर पर ताजमहल इस प्रेम कहानी को आज भी जिंदा किए हुए हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा में शाहजहां ने अपनी प्रेमिका मुमताज महल की याद में ताजमहल का निर्माण करवाया था। जिसे मोहब्बत की निशानी माना जाता है।

ये भी पढ़ें: Fixed Deposit:: FD पर ये बैंक के दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, देखें कौन सी बैंक का ब्याज सबसे अधिक