scriptपियक्कड़ों के लिए गुड न्यूज, यूपी में जल्द खुल सकते हैं बार | vars may open soon in UP in unlock 4 | Patrika News

पियक्कड़ों के लिए गुड न्यूज, यूपी में जल्द खुल सकते हैं बार

locationलखनऊPublished: Sep 01, 2020 09:32:16 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश में पियक्कड़ों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। अनलॉक-4 में उत्तर प्रदेश में बार खुल सकते हैं। हालांकि, यूपी सरकार ने अपनी गाइडलाइन में इसका कोई जिक्र नहीं किया है लेकिन केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद देश के अन्य हिस्सों में बार खोलने की अनुमति मिल गई है।

पियक्कड़ों के लिए गुड न्यूज, यूपी में जल्द खुल सकते हैं बार

पियक्कड़ों के लिए गुड न्यूज, यूपी में जल्द खुल सकते हैं बार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पियक्कड़ों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। अनलॉक-4 में उत्तर प्रदेश में बार खुल सकते हैं। हालांकि, यूपी सरकार ने अपनी गाइडलाइन में इसका कोई जिक्र नहीं किया है लेकिन केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद देश के अन्य हिस्सों में बार खोलने की अनुमति मिल गई है। इसी आधार पर यूपी में भी बार खोलने पर योगी सरकार जल्द कोई फैसला सुना सकती है। बार खोले जाने को लेकर आबकारी विभाग तैयारी कर रहा है। विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि इस पर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। शासन से अनुमति मिलने पर आदेश जारी कर दिया जाएगा।
कोरोना की वजह से 24 मार्च से शराब व बीयर की दुकानों के साथ बार भी बंद कर दिए गए थे। 4 मई से शराब व बीयर की फुटकर दुकानें व मॉडल शॉप खोल दी गईं। मगर इनमें से देसी शराब की फुटकर दुकान व मॉडल शाप पर बैठकर शराब व बीयर आदि पीने की इजाजत नहीं थी। इससे फुटकर विक्रेताओं को समुचित बिक्री नहीं मिल पा रही थी। हाल ही में इन दुकानों में बैठकर शराब व बीयर पीने की अनुमति दे दी गई। अब अगले चरण में बार भी खोल दिए जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो