28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक को हर माह मिलती है 1.95 लाख सैलरी,नहीं देना होता इनकम टैक्स

सपा सरकार में उप्र के विधायकों का वेतन बढ़ाया गया था।

3 min read
Google source verification
Cabinet meeting

उन्हें हर माह 1.95 लाख रुपए वेतन मिल रहा है। इसके अलावा मिलने वाले रेल कूपन भत्ते को भी तब सालाना 3.25 लाख रुपए से बढ़ाकर 4.25 लाख रुपए कर दिया गया था।

Cabinet meeting

यह बढ़ोतरी राज्य विधानमंडल (विधानसभा और विधान परिषद) के दोनों सदस्यों की हुई थी। खास बात यह है उत्तर प्रदेश के विधायकों व मंत्रियों को उनके मूल वेतन पर कोई आयकर नहीं देना होता। क्योकि विधायकों और मंत्रियों का वेतन आयकर सीमा में नहीं आता।

Cabinet meeting

वर्तमान में उप्र विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों का मूल वेतन 25 हजार रुपए प्रति माह है। -विधायकों का निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 50 हजार रुपए प्रतिमाह है। -चिकित्सा भत्ता 30 हजार रुपए प्रतिमाह प्रत्येक विधायक को मिलता है। -प्रत्येक विधायक को प्रतिमाह सचिव भत्ता भी 20 हजार रुपए मिलता है। -प्रत्येक विधायक को यात्रा करने के लिए सालाना 4.25 लाख रुपए रेल यात्रा कूपन भत्ता मिलता है। -इसके अलावा प्रत्येक विधायक को प्रतिमाह 25 हजार रुपए की धनराशि निजी वाहन के डीजल, पेट्रोल के लिए मिलती है।

Cabinet meeting

विधायकों को सदन की बैठक में भाग लेने के लिए दो हजार रुपये प्रतिदिन का दैनिक भत्ता मिलता है। -इसी तरह विधायी समितियों की बैठक में 1500 रूपए दैनिक भत्ते मिलता है। विधायक को सैलरी के अलावा और क्या क्या सुविधाएँ मिलतीं हैं? आइये भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के एक विधायक को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हैं. -उत्तर प्रदेश में एक विधायक को विधायक निधि के रूप में 5 साल के अन्दर 7.5 करोड़ रुपये मिलते हैं।

Cabinet meeting

प्रत्येक विधायक को मोबाइल खर्च के लिए 6000 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। -इसके अलावा लखनऊ में मुफ्त में सरकारी आवास, रियायती दर पर खाने पीने का खर्च अलग से मिलता है। -प्रत्येक विधायक अपने क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए 5 साल में 200 हैण्डपम्प भी लगवा सकता है। -प्रत्येक विधायक रेलवे में सफऱ करने पर एक व्यक्ति फ्री में यात्रा कर सकता है। पूर्व विधायकों की पेंशन 30 हजार

Cabinet meeting

उप्र के पूर्व विधायकों को प्रतिमाह 30 हजार रुपए पेंशन मिलती है। इसके अलावा विधायक के रूप में हर अतिरिक्त वर्ष के लिए दो हजार रुपए अलग से मिलते हैं। पूर्व विधायकों को सालाना एक लाख रुपए का रेल कूपन मिलता है। जिसमें से 50 हजार रुपए निजी वाहन के डीजल, पेट्रोल के वास्ते लिए जा सकते हैं। इसके अलावा जीवन भर मुफ्त रेलवे पास और मेडिकल सुविधा का लाभ मिलता है।