10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास दुबे एनकाउंटर मामले की सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, जांच को लेकर होगा फैसला

Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे के एनकाउंटर की CBI, NIA या SIT से जांच कराने को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jul 14, 2020

विकास दुबे एनकाउंटर मामले की सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, जांच को लेकर होगा फैसला

विकास दुबे एनकाउंटर मामले की सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, जांच को लेकर होगा फैसला

लखनऊ. Vikas Dubey Encounter: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिकरू गांव के नरसंहार के मास्टरमाइंड विकास दुबे के एनकाउंटर की CBI, NIA या SIT से जांच कराने को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोवडे की बेंच इस पूरे मामले की सुनवाई करेगी। इस बेंच में जस्टिस आर सुभाष रेड्डी और जस्टिस ए बोपन्ना भी मौजूद रहेंगे। हालांकि विकास दुबे की मौत की जांच के लिए यूपी सरकार ने एक आयोग का गठन किया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज शशिकांत अग्रवाल इस मामले की जांच करेंगे। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस कमीशन के लिए उनकी नियुक्ति की है।


सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) करेगा सुनवाई

दरअसल कानपुर में 2 जुलाई की रात 8 पुलिसकर्मियों की हत्या और उसके बाद कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे समेत 6 लोगों को पुलिस की तरफ से मार गिराए जाने के मामले में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल हुई हैं। इन याचिकाओं में यह भी कहा गया है कि कोर्ट जांच की निगरानी भी करे। सुप्रीम कोर्ट में वकील घनश्याम उपाध्याय और वकील अनूप अवस्थी ने जनहित याचिका दायर की है। याचिका में यूपी पुलिस की भूमिका की जांच की मांग की गई है। आपको बता दें कि यह याचिका मुठभेड़ से पहले देर रात दायर की गई थी, जिसमें विकास दुबे की भी एनकाउंटर किए जाने की आशंका जाहिर की गई थी।


दरोगा केके शर्मा की भी याचिका दाखिल

वहीं इस पूरे मामले में गिरफ्तार उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर केके शर्मा ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। दरोगा ने अपनी जान को खतरा होने की संभावना जताई है। साथ ही केके शर्मा ने पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की भी मांग की है। दरोगा केके शर्मा पर विकास दुबे के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगा है।

यह भी पढ़ें: विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद गरमाई यूपी की जातीय सियासत, ब्राह्राण होने पर अब मचा ये बवाल