21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा इमामबाड़ा में भगवान की मूर्तियों के साथ वायरल हुआ फोटो, आरोपी गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा में हिंदू भगवान की मूर्ति के साथ कथित तौर पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का मामला सामने आया है। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Jun 03, 2022

viral-photo-with-god-idols-in-bada-imambara.jpg

बड़ा इमामबाड़ा में भगवान की मूर्तियों के साथ वायरल हुआ फोटो, आरोपी गिरफ्तार।

राज्य की राजधानी लखनऊ में एक व्यक्ति पर बड़ा इमामबाड़ा में हिंदू भगवान की मूर्ति के साथ कथित तौर पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद चौक पुलिस ने एक टेंट कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने भगवान की मूर्तियों को बड़ा इमामबाड़ा में रखा था, जिसकी फोटो वायरल हो गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।

एसएचओ चौक पुलिस स्टेशन प्रशांत मिश्रा ने बताया कि शामिल शाम्सी की शिकायत के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसने आरोप लगाया था कि टेंट हाउस कार्यकर्ता नुसरत हुसैन बड़ा इमामबाड़ा में स्थापित तम्बू लेने आया था, जिसके बाद उसने मूर्तियों के साथ समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाली फोटो ली।

यह भी पढ़ें- काशी धर्म परिषद के सम्मेलन में उपासना स्थल अधिनियम 1991 को तत्काल रद्द करने की मांग

आरोपी बोला- मूर्तियों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए रखा था सीढ़ियों पर

मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान हुसैन ने पुलिस को बताया कि जिस ट्रक से वह तंबू लेने इमामबाड़ा आया था, उसमें कुछ सजावटी सामान और विवाह स्थल से उठाई गई मूर्तियां थीं। आरोपी ने दावा किया है कि मूर्ति को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए उसने इन्हें इमामबाड़े की सीढ़ियों पर रख दिया था। इसी बीच किसी ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो कि वायरल हो गई।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, केशव मौर्य ने दिया कड़ा जवाब

इमामबाड़ा में शोक सभा के लिए एकत्रित होते हैं लोग

बता दें कि इमामबाड़ा में एक जगह ऐसी है, जहां लोग इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की 'मजलिस' (शोक सभा) के लिए इकट्ठा होते हैं। एसएचओ ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है।