
Viral Wedding Card: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा 'बंटोगे तो कटोगे' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। ये नारा ना सिर्फ यूपी बल्कि गुजरात में भी लोकप्रिय हो रहा है। आपको जानकार हैरानी होगी कि यह नारा सिर्फ सियासी बयानबाजी तक सिमित नहीं है। यह नारा अब शादी के कार्ड पर भी दिखने लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कार्ड में पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कार्ड में पीएम मोदी, सीएम योगी की फोटो के पीछे राम मंदिर की तस्वीर छपी हुई है। आपको बता दें कि यह वायरल कार्ड गुजरात के भावनगर में एक बीजेपी कार्यकर्ता के भाई की शादी की है। यह शादी 23 नवंबर को होने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया कि उन्होंने कार्ड में यह नारा लोगों को जागरूक करने के लिए और पीएम मोदी और सीएम योगी का संदेश जारी करने के लिए किया। इसके साथ ही, इस शादी के कार्ड में भारत में स्वच्छता अभियान और बाजारों से स्वदेशी अपनाने की भी अपील की गई है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह नारा 'बंटोगे तो कटोगे' हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान दिया था। इसके बाद से यूपी में पोस्टर वार जारी है। सपा और भाजपा के नेता तरह-तरह के नारों का पोस्टर लगवा रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ के एकता संदेश के साथ की है।
Updated on:
11 Nov 2024 11:34 am
Published on:
11 Nov 2024 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
