बजरंगदल के अवध प्रांत सहसंयोजक अधिवक्ता महेश तिवारी ने बताया कि राजस्थान और महाराष्ट्र की घटना के बाद संगठन ने हेल्पलाइन नंबर का निर्णय लिया गया। क्योंकि नूपुर शर्मा के समर्थकों को धमकियां मिल रही हैं।
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के बाद से ही देश का माहौल गर्म है। उनके समर्थन में आने वालों को आए दिन धमकियां मिल रही हैं। जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत संगठन द्वारा धमकी मिलने वाले लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 9473795999 और 9919888770 जारी किया गया है। इसके साथ ही अवध प्रांत से संबंधित 25 जिलों में जिला स्तरीय और ब्लाक स्तर पर टोलियां बना रहे हैं, जो पीड़ित व्यक्ति के पास पहुंचकर उसकी मदद करेंगी। ऐसे में यदि आपको धमकियां मिलती हैं या फिर लव जिहाद से संबंधित कोई समस्या हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर से मदद ले सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे शिकायत होगी दर्ज
बता दें कि हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंश हत्या के बाद से ही लोगों में डर का माहौल है। प्रदेश में भी अब तक कई जिलों के लोगों को नुपुर शर्मा के समर्थन में धमकियां दी जा चुकी हैं। जिसे देखते हुए विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत संगठन ने अवध प्रांत का रहने वाले व्यक्तियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। मदद के लिए लोग 9473795999 और 9919888770 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इन नंबरों पर 24 घंटे शिकायत दर्ज होगी। यह जानकारी शुक्रवार को बजरंगदल के अवध प्रांत सहसंयोजक अधिवक्ता महेश तिवारी ने दी।
अधिकारियों से मिलकर होगा समस्या का समाधान
महेश तिवारी ने बताया कि राजस्थान और महाराष्ट्र की घटना के बाद संगठन ने हेल्पलाइन नंबर का निर्णय लिया गया। क्योंकि नूपुर शर्मा के समर्थकों को धमकियां मिल रही हैं। इसके साथ ही लव जिहाद से संबंधित पीड़ितों को भी धमकियां मिलने की जानकारी हुई है। धमकी देने वालों के कारण पीड़ित डर जाता है। पीड़ित व्यक्ति को हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी। इसके बाद संगठन के लोग पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर संबंधित व्यक्ति की मदद कराएंगे। अगर पीड़ित व्यक्ति को कानून मदद अथवा सलाह की जरूरत होगी तो वह भी निशुल्क दी जाएगी। वहीं जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कराकर संबंधित व्यक्ति की हर संभव मदद की जाएगी।