19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुफ्त में घूमे सिस गोमती रिवर फ्रंट

एलडीए ने गोमती रिवरफ्रंट को अपने संरक्षण में लेने के बाद इस पर ₹10 शुल्क लगाया है

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Jan 21, 2019

lucknow

मुफ्त में घूमे सिस गोमती रिवर फ्रंट

लखनऊ. एलडीए ने गोमती रिवरफ्रंट को अपने संरक्षण में लेने के बाद इस पर ₹10 शुल्क लगाया है लेकिन यह शुल्क ट्रांस गोमती की ओर जाने पर है। सिस गोमती में बने रिवरफ्रंट पर निशुल्क घुमा जा सकता है। यहां के लिए टिकट का ठेका एलडीए ने किसी को नहीं दिया है। यहां किड्य जोन में बच्चे के लिए कई शानदार झूले और खेल के उपकरण भी हैं। पढ़ें प्रदेश की अन्य प्रमुख खबरें...

24 से काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

पीजीआई संविदा कर्मचारी यूनियन के महामंत्री सोनू शुक्ला ने बताया कि 24 तारीख से काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। बैठक में उपाध्याय राहुल मिश्रा संगठन मंत्री धीरज यादव, केजीएमयू से अजय सागर, लोहिया से सच्चिदानंद मिश्रा आदि कई कर्मचारी नेता मौजूद रहे। वेतन विसंगति का मामला दूर ना होने से केजीएमयू ठेका कर्मचारियों का गुस्सा भड़क उठा है। कर्मचारियों का कहना है कि पीजीआई, केजीएमयू और लोहिया संस्थान में वेतन का मामला लंबे समय से अटका है। मुख्यमंत्री ने शासन स्तर पर कमेटी गठित की थी। 3 महीने बीतने के बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई। संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल्ल ने बताया कि 5 सूत्री मांग को लेकर लंबे समय से सरकार से गुहार लगा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।

एकेटीयू से संबद्धता के लिए 28 तक करें ऑनलाइन आवेदन

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबद्धता के लिए 28 जनवरी तक aktu.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सत्र 2019-20 में स्नातक स्तर पर तकनीकी, प्रबंधन, आर्किटेक्चर, एमसीए, बीएचएमसीटी, बीवोत, बीडेस के नए संस्थान खोलने व अन्य के संबद्धता रिन्यूएवल समेत अन्य कार्यों के लिए ₹5000 शुल्क देना होगा। वही केवल संबद्धता विस्तारण करने वाले संस्थानों को 3 फरवरी के बाद आवेदन करना होगा। रजिस्ट्रार नंदलाल सिंह के अनुसार विश्वविद्यालय से संबंध यूजी-पीजी तकनीकी, प्रबंधन, वास्तुकला आदि संस्थानों की संबद्धता विस्तारण, स्थान परिवर्तन, महिला संस्था का सह शिक्षण संस्थान में परिवर्तन, डिप्लोमा संस्थाओं को डिग्री में परिवर्तन के लिए आवेदन किए जा सकेंगे।

3 दिन में खुद हटा ले पोस्टर-बैनर

शहर में दीवारों और पुलों पर चिपकाए पोस्टर बैनर और वॉल राइटिंग को बंद करने के लिए नगर निगम ने आदेश जारी किया है। वहीं शहर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए दीवारों से 3 दिन में विज्ञापन और पोस्टर को खुद हटवा लेने का आदेश नगर आयुक्त डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने किया है। ऐसे करने वाली एजेंसियों पर ही कार्रवाई नगर निगम अब करेगा। इनसे जुर्माना और छति पूर्ति भी वसूली जाएगी।