16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेक हत्याकांड मामले में सीएम योगी ने आरोपी सिपाही को दी बड़ी खुशखबरी, मचा हड़कंप

विवेक हत्याकांड मामले में सीएम योगी ने आरोपी सिपाही को दी बड़ी खुशखबरी, मचा हड़कंप

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Jan 07, 2019

sandeep vivek murder case

विवेक हत्याकांड मामले में सीएम योगी ने आरोपी सिपाही को दी बड़ी खुशखबरी, मचा हड़कंप

लखनऊ. राजधानी के गोमतीनगर विस्तार में मकदूमपुर चौकी के पास एपल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के आरोपी सिपाही संदीप को बड़ी खुशखबरी मिली है। सलाखों के पीछे रहे संदीप कुमार को जल्द ही प्रमोशन मिलने वाला है। अब न सिर्फ सिपाही वर्दी पहन कर ड्यूटी करता नजर आएगा, बल्कि उसके कंधे पर दो स्टार लगने के भी संभावना जताई जा रही हैं।

हत्या के आरोप से क्लीनचिट के बाद पिता ने बर्खास्तगी के खिलाफ अपील की है और पुलिस महानिरीक्षक उस पर सुनवाई करेंगे। हत्या के आरोप से संदीप को क्लीन चिट मिलने पर उसके पिता सतेंद्र कुमार ने बर्खास्तगी के खिलाफ लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के समक्ष अपील की है।

पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पांडेय के मुताबिक संदीप कुमार की बर्खास्तगी के खिलाफ अपील पर विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही निर्णय करेंगे। हत्याकांड की पड़ताल के दौरान संदीप ने सिर्फ सही बयान दिए, बल्कि बर्खास्तगी व जेल भेजे जाने के बाद भी अनुशासन में रहा।

आपको बता दें कि सिपाही संदीप को अब जमानत दे दी गई लेकिन आरोपी प्रशांत अभी भी पुलिस की गिरफ्त में है। चार्जशीट में संदीप पर मारपीट का आरोप है। उसे विवेक तिवारी की हत्या के आरोप में शामिल नहीं किया गया था। जानकारी के मुताबिक, विवेक तिवारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी प्रशांत के साथ मौजूद रहे सिपाही संदीप को जमानत मिल गयी है।