10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेक तिवारी हत्याकांड में आया नया मोड़, आरोपी प्रशांत चौधरी ने इनके खिलाफ दर्ज की FIR

विवेक तिवारी हत्याकांड में आया नया मोड़, आरोपी प्रशांत चौधरी ने इनके खिलाफ दर्ज की FIR

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Oct 04, 2018

prashant

विवेक तिवारी हत्याकांड में आया नया मोड़, आरोपी प्रशांत चौधरी ने इनके खिलाफ दर्ज की FIR

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के चर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड मामले पर दिन प्रतिदिन सरकार और प्रशासन सक्रिय होता दिख रहा है। इसी बीच आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी ने अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। आरोपी ने अपनी तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करना के लिए लखनऊ के सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी है। मामले में सीजेएम कोर्ट ने जेल अधीक्षक को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही इस मामले में गोमतीनगर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। आज गुरुवार को इस मामले की अगली सुनवई है।

यह भी पढ़ें- इस सड़क हादसे का मंजर देख कांप गई सबकी रूह, एक साथ तीन गाड़ियों की टक्कर, सड़क पर बिछ गयी लाशें-

आरोपी के वकील विवेक कादयान की तरफ से दाखिल एक अर्जी में अभियुक्त प्रशांत ने इस हत्याकांड मामले में अपनी कम्पलेंट रिसीव कराने की मांग की है। इसके अलावा प्रशांत ने मामले में दर्ज दोनों एफआईआर और अपने मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी भी मांगी है । सीजेएम आनंद प्रकाश सिंह ने फिलहाल उसकी इन दोनों अर्जियों पर थाना गोमतीनगर से रिपोर्ट तलब करने का आदेश दिया है । बुधवार को सीजेएम ने उसकी तीसरी अर्जी को निस्तारित करते हुए जेल अधीक्षक को उस पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिए हैं ।

यह भी पढ़ें- कॉलेज की लड़कियों के लिए योगी सरकार का बड़ा तोहफा, मुफ्त में मिलेगी ये चीज


अब तक हो चुकी है दो एफआईआर दर्ज


विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में नया मोड़ आ गया है। इस हत्याकांड में अब तक दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है। बता दें कि इसमें पहली एफआईआर मामले की एकमात्र चश्मदीद सना की तरफ से दर्ज हुई थी। उस एफआईआर में किसी को नामजद नहीं किया गया था, आरोपी को अज्ञात बताया गया था। इसके बाद विवेक तिवारी की पत्नी की तरफ से दूसरी एफआईआर दर्ज की गई। जिसमें दोनों सिपाहियों को नामजद किया गया।