
राज्य के 39 जिलों में हो रहा द्विवार्षिक चुनाव हुआ। चुनाव कार्यालय ने बताया कि मतगणना 2 फरवरी को बरेली, झांसी, गोरखपुर और कानपुर में होगी। पांच सीटों पर कुल 63 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें से तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 44 और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 19 हैं।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया, "गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र तथा कानपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान हुआ।"
गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र में 43.19% मतदान
"गोरखपुर-फैजाबाद संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 43.19%, कानपुर संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 40.93%, बरेली-मुरादाबाद संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 53.72%, इलाहाबाद-झांसी संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 75.86% और कानपुर संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 68.93% वोट पड़े।"
न निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जिन जिलों में मतदान हुआ उनमें प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकर नगर शामिल हैं।
तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 6.32 लाख मतदाता थे
तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6.32 लाख मतदाता थे, जिनमें से 3.93 लाख पुरुष और 2.39 लाख महिला मतदाता थे। दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 5392 मतदाता थे। करीब 3505 पुरुष और 1887 से अधिक महिलाएं थे।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया, "गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र तथा बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र तथा कानपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान हुआ।"
इन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जिन जिलों में मतदान हुआ उनमें प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकर नगर शामिल हैं।
Updated on:
31 Jan 2023 12:45 pm
Published on:
31 Jan 2023 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
