17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP MLC की पांच सीटों के लिए मतदान खत्म, मतगणना 2 फरवरी को

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीट के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम को 4 बजे खत्म हुआ। तीन स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Jan 31, 2023

voting.jpg


राज्य के 39 जिलों में हो रहा द्विवार्षिक चुनाव हुआ। चुनाव कार्यालय ने बताया कि मतगणना 2 फरवरी को बरेली, झांसी, गोरखपुर और कानपुर में होगी। पांच सीटों पर कुल 63 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें से तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 44 और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 19 हैं।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया, "गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र तथा कानपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान हुआ।"

गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र में 43.19% मतदान
"गोरखपुर-फैजाबाद संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 43.19%, कानपुर संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 40.93%, बरेली-मुरादाबाद संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 53.72%, इलाहाबाद-झांसी संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 75.86% और कानपुर संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 68.93% वोट पड़े।"

न निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जिन जिलों में मतदान हुआ उनमें प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकर नगर शामिल हैं।

तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 6.32 लाख मतदाता थे
तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6.32 लाख मतदाता थे, जिनमें से 3.93 लाख पुरुष और 2.39 लाख महिला मतदाता थे। दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 5392 मतदाता थे। करीब 3505 पुरुष और 1887 से अधिक महिलाएं थे।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया, "गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र तथा बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र तथा कानपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान हुआ।"

इन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जिन जिलों में मतदान हुआ उनमें प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकर नगर शामिल हैं।