25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक समेत 10 के खिलाफ हत्याकांड मामले में गिरफ्तार वारंट जारी

सामूहिक हत्याकांड में विधायक अशोक चंदेल समेत 10 लोगों को उम्रकैद की सजा के प्रति स्थानीय सत्र न्यायालय पहुंच गई है

less than 1 minute read
Google source verification
ashok chandel

भाजपा विधायक समेत 10 के खिलाफ हत्याकांड मामले में गिरफ्तार वारंट जारी

लखनऊ. सामूहिक हत्याकांड में विधायक अशोक चंदेल समेत 10 लोगों को उम्रकैद की सजा के प्रति स्थानीय सत्र न्यायालय पहुंच गई है। विधायक समेत सभी दोषियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया है। 19 अप्रैल को 22 साल बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भाजपा से सदर विधायक अशोक चंदेल समेत दस लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसे निचली अदालत ने पहले बरी कर दिया था मगर वादी पक्ष ने बरी करने के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील की थी। मामले में पुलिस ने विधायक समेत कुल 12 लोगों को आरोपी बताया था।

इन लोगों को बताया आरोपी

विधायक अशोक चंदेल के अलावा रघुवीर सिंह, आशुतोष सिंह, उत्तम सिंह, प्रदीप सिंह, झंडू सिंह, साहब सिंह, भान सिंह, रक्कू, श्याम सिंह और नसीम हैं। इसमें से झंडू सिंह की बीमारी के चलते मौत हो गई। वहीं आरोपी रक्कू जिला कारगार में उम्रकैद की सजा काट रहा है। सभी आरोपियों के खिलाफ एडीजे शमशुल हक ने वारंट जारी किया है। 13 मई तक एसपी को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया गया है।

क्या है मामला

22 साल पहले 26 जनवरी को रमजान की मुबारकबाद देने विधायक अशोक चंदेलनसीम बंदूक वाले के घर गए थे। सड़क पर विधायक व अन्य के वाहन खड़े थे। इस बीच राकेश शुक्ला अपने भतीजे के जन्मदिन का सामान लेकर जा रहे थे लेकिन सड़क पर लगे वाहन को हटाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद में फायरिंग की गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:सहयोगी दलों की मदद से पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस: ज्योतिरादित्य सिंधिया