6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘वक्फ के नाम पर कब्जा करने वालों से एक-एक इंच जमीन लेंगे वापस, सीएम योगी का सख्त संदेश

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन कब्जा करने वालों से एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी। यह समझना मुश्किल है कि वक्फ बोर्ड है या भू-माफिया का बोर्ड। हमारी सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन किया है और एक-एक इंच जमीन की जांच करा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Jan 09, 2025

CM Yogi, yogi, BJP, UP News, Hindi News

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिन लोगों ने वक्फ के नाम पर जमीन कब्जाई है, उनसे जमीन वापस लेकर गरीबों के लिए आवास, शिक्षण संस्थान और अस्पताल बनाए जाएंगे। सीएम योगी बुधवार को राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कुंभ की परंपरा वक्फ से कहीं पुरानी: योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ की परंपरा वक्फ से कहीं पुरानी है। सनातन धर्म की ऊंचाई आकाश से ऊंची और गहराई समुद्र से ज्यादा है। इसकी तुलना किसी मत या मजहब से नहीं की जा सकती। उन्होंने सपा और उसके नेताओं पर भी तीखा हमला बोला।

सीएम ने संभल में धार्मिक स्थलों पर विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि वहां श्रीहरि विष्णु के दसवें अवतार कल्कि का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है। वहां के धार्मिक स्थलों को तोड़कर कब्जा करने का प्रयास हुआ। हमारी सरकार ने न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई की और दंगाइयों को भी सख्त संदेश दिया। धर्म परिवर्तन और घर वापसी के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि अगर कोई अंतर्मन से अपने धर्म में लौटना चाहता है, तो उसका स्वागत होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:यूपी के इन जिलों में दो दिन कोल्ड-डे का अलर्ट, जानें आसपास के जिलों के मौसम का हाल

विदेशी आक्रांताओं की विरासत पर गौरव करने वाले नहीं समझेंगे महाकुंभ

सीएम ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं की विरासत पर गौरव की अनुभूति करने वाले महाकुंभ को नहीं समझेंगे। इसलिए उनको कुंभ का आयोजन, अयोध्या का विकास, काशी का कायाकल्प और मथुरा-वृंदावन का सौंदर्य अच्छा नहीं लगता है। उनको बांटना अच्छा लगता है। वह जाति, क्षेत्र, भाषा और अन्य मुद्दों के आधार पर बांटेंगे। फिर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम करेंगे। उन लोगों से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती हैं।