15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसी हफ्ते करवट लेगा मौसम, इन तारीखों में तेज हवाओं संग होगी बारिश, ओले भी पड़ेंगे

Weather Alert: मौसम विभाग के मुताबिक 12 से 13 दिसंबर को तेज हवाओं संग बारिश की संभावना है। इस बीच कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ सकते हैं...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Dec 09, 2019

इसी हफ्ता मौसम लेगा करवट, तेज हवाओं संग बारिश की संभावना, ओले भी पड़ेंगे

इसी हफ्ता मौसम लेगा करवट, तेज हवाओं संग बारिश की संभावना, ओले भी पड़ेंगे

लखनऊ. (Weather Alert) प्रदेश का मौसम बहुत जल्द करवट लेने वाला है। हवा के रुख बदलते ही बूंदाबांदी के आसार बनेंगे। ऐसे में गुलाबी ठंड जल्द ही ठिठुरन में बदलेगी। अभी लोग सुबह-शाम ठंड और दिन में निकल रही धूप का लुत्फ उठा रहे हैं। मगर इसी हफ्ते मौसम करवट लेने वाला है। मतलब हफ्ता खत्म होते-होते हांड कंपाने वाली ठंड का सिलसिला शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 से 13 दिसंबर को तेज हवाओं संग बारिश की संभावना है। इस बीच कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ सकते हैं। ऐसे में तापमान तेजी से नीचे आएगा और किटकिटाने वाली ठंड शुरू होगी।


तेज हवाओं के साथ बारिश

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से के ऊपर दबाव का क्षेत्र बन रहा है। यह गुरुवार से सक्रिय होगा। इसके बाद तेज हवा चलने के साथ ही बारिश भी हो सकती है। कहीं कहीं पर ओले भी गिर सकते हैं। सोमवार से लेकर बुधवार तक तापमान में बदलाव के संकेत नहीं हैं। इस बीच अधिकतम तापमान 25 से 26 और न्यूनतम 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। अमौसी स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक आज आसमान में हल्की धुंध रहेगी और दोपहर बाद मौसम साफ हो जाएगा।


पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक प्रदेश में उत्तरी-पश्चिमी के बजाय दक्षिणी-पूर्वी हवा चलेगी। बुधवार तक हवाओं का रुख बदल सकता है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ का भी असर रहेगा। ऐसे में बुधवार रात को आसमान में बादलों का डेरा होगा। गुरुवार तक प्रदेश के कई स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। इसमें लखनऊ और आसपास के जिले भी शामिल हैं। ऐसे में गुरुवार से ठंड बढ़ने के आसार हैं।


अगले पांच दिनों का मौसम

- 10 दिसंबर को सुबह हल्का कोहरा, दिन में मौसम साफ

- 11 दिसंबर को सुबह कोहरा रह सकता है

- 12 दिसंबर को तेज हवाओं संग बारिश

- 13 दिसंबर को तेज हवाओं संग बारिश

- 14 दिसंबर को दिन में कई बार बारिश