
मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, इन जिलों में होगी भारी बारिश
Weather Alert: भारत के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी रंग बदलता जा रहा है। इससे कहीं बारिश तो कहीं धूप खिली हुई है। इस बार मानसूनी बारिश ने मैदानों से पहाड़ों तक जमकर कहर ढाया है, जिससे कहीं बाढ़ तो कहीं भूस्खलन की घटनाएं होने से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से अब कई नदियां भी उफान पर चल रही हैं। इससे जगह- जगह पानी भरा हुआ है। इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में भी बिजली की चमक के साथ तेज बारिश ने हर किसी का जीना ***** कर रख दिया है। दक्षिण भारत के तमाम हिस्सों में बारिश का सितम अभी भी जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: अभी- अभी आया मौसम विभाग का अपडेट, 18 घंटो तक टूटकर बरसेंगे बादल, जानें अपने शहर का हाल
तापमान में गिरावट की संभावना
अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार माॅनसूनी मुख्यधारा 17 अगस्त से दक्षिण की ओर खिसकना शुरू होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका प्रभाव 20 अगस्त तक दिखेगा। इससे तापमान में भी गिरावट की संभावना है। 18 अगस्त को अपनी सामान्य स्थिति के पास पहुंच जाएगी। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लेकर लखनऊ और आसपास व्यापक क्षेत्र में बारिश और तीव्रता में बढ़ोतरी होगी।
इन जिलों में होगी बारिश
इसी तरह बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, जौनपुर, कौशांबी, बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी बारिश होने के आसार हैं. वहीं कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज और चित्रकूट में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इसके अलावा सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या में भी बादल बरस सकते हैं।
Updated on:
17 Aug 2023 02:01 pm
Published on:
17 Aug 2023 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
