25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rainfall Forecast: मौसम विभाग का डबल अलर्ट, 1.25 घंटे तक 11 जिलों में भारी बारिश और 6 जिलों में अतिवृष्टि की चेतावनी

Rainfall Forecast: उत्तर प्रदेश में मानसून के एक्टिव होने से बारिश का दौर चल रहा है। लगभग पूरे यूपी तक बारिश से लोग तरबतर है। मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी फिर तेज हुई है। इसके चलते यूपी के 11 जिलों में भारी और 6 जिलों में अतिवृष्टि का डबल अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Jul 10, 2023

Weather Alert Today Rainfall Forecast 6 districts in UP

Rainfall Forecast: उत्तर प्रदेश में मानसून के एक्टिव होने से बारिश का दौर चल रहा है। लगभग पूरे यूपी तक बारिश से लोग तरबतर है। मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी फिर तेज हुई है। इसके चलते यूपी के 11 जिलों में भारी और 6 जिलों में अतिवृष्टि का डबल अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश में फिर से सक्रिय हो चुका है। इसके चलते 11 जुलाई से पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार हैं।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो सहारनपुर जिले में 15 सेंटीमीटर और बरेली जिले में 13 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग (Mausam vibhag) IMD Lucknow की मानें तो आने वाले 2-3 दिन में गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, आगरा, औरेया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, रायबरेली और उन्नाव में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड के इस जिले में एकमात्र शिवलिंग, जहां दूध, शहद और जल से नहीं होता है ‌अभिषेक, कारण जानते हैं?

ध्यान देने वाली बात है कि इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है और कई और जिलों में हल्की से मध्यम बारिश पड़ने की संभावना भी जताई है। हालांकि पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है।

इन जिलों में बारिश हुई
बीते 24 घंटे में जिन जिलों में बारिश हुई हैं वो जिलें पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों ही इलाकों के जिलों में हुई है. आइए जानते हैं कि किन जिलों को बारिश ने सराबोर किया है। गोरखपुर, रायबरेली, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बदायूं, जालौन, ललितपुर, मेरठ, बुलन्दशहर, हमीरपुर, फिरोजाबाद, झांसी, बुलन्दशहर, आगरा, एटा, मथुरा, आगरा, सोनभद्र, कानपुर देहात, जालौन, बागपत, कासगंज, हमीरपुर, इटावा, हापुड, जालौन, हाथरस, बुलन्दशहर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली।

लगातार दर्ज की जा रही तापमान में गिरावट
बारिश के लगातार होने से प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान प्रयागराज जिले का दर्ज किया गया। जहां पर 38.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में रहा। जहां पर तापमान 22.2°C दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आने वाले दिनों में बिजली कड़कने के साथ ही बिजली गिरने की भी घटना बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: जब चूहे चट कर गए थाने में रखा 581 किलो गांजा, सबूत के अभाव में कोर्ट ने छोड़े थे दो आरोपी, आप जानते हैं?

अगले 1.25 घंटे तक इन जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट
शाहजहांपुर, हापुड़, मेरठ, बागपत, श्रावस्ती, बहराइच में भारी से अति भारी और बदायूं, बलरामपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, बस्ती, संत कबीरनगर, कासगंज, अलीगढ़, बुलंदशहर, शामली, सहारनपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।