
Weather Alert
लखनऊ. कोहरे और सर्द हवाओं ने धीरे-धीरे लोगों की परेशानी बढ़ाना शुरू कर दी है। शनिवार को सुबह लोग ठिठरते दिखे, हालांकि दोपहर में राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अन्य जिलों में सूरज ने इसका असर कम किया। कई इलाकों में तो कोहरे ने यातायात भी प्रभावित किया। मेरठ की सड़कों पर लोग दिन में ही गाड़ी की लाइट जलाकर सफर करते दिखे। वहीं सुबह-सुबह सबसे ज्यादा दिक्कल स्कूली बच्चों व अभिभावकों को होती दिखी। साफ तौर पर पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर यूपी समेत समूचे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अभी तो यह सिर्फ शरुआत है, आने वाले दिनों में तेजी से पारा गिरने वाला है।
10 डिग्री की नीचे जाएगा तामपान-
लखनऊ में शुक्रवार को जहां हल्की बूंदाबांदी के साथ दिन का तापमान गिरा, तो दोपहर में धूप निकलने से लोगों की राहत मिली। शनिवार को भी मैसम का कुछ ऐसा ही मिजाज देखने को मिला। शनिवार को अधिकतम तापमान 26 को न्यूनतम 13 डिग्री दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में यह 10 डिग्री की नीचे जाने की संभावना है। इतना ही नहीं, पश्चिम यूपी में घना कोहरा देखने को मिली है। इसका असर मेरठ से दिल्ली रूट पर खास तौर पर देखने को मिला, जहां सुबह से ही धुंध छाई रही। जीरो विजिबिलिटी के कारण वाहनों को लाइटें जलाकर सड़कों से गुजरना पड़ा।
स्कूली बच्चें परेशान-
उधर स्कूली बच्चों को भी काफी समस्या हो रही है। यूपी के कुछ इलाकों में बारिश के कारण भी ठंड बढ़ी है और स्कूली बच्चे कक्षाओं में ठिठुरते दिख रहे हैं। कुछ जिलों के स्कूली बच्चे प्रशासन की लापरवाही के चलते परेशान हैं। मसलन उन्हें स्वेटर वितरित नहीं किए गए। बेसिक शिक्षा परिषद इसके लिए जिम्मेदार है। अभी तक लगभग 50 फीसदी बच्चों को स्वेटर नहीं बांटे गए। इनमें बाराबंकी, बलरामपुर,सीतापुर, ललितपुर, चित्रकूट, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत और बांदा के स्कूल शामिल हैं।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी-
भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने इस बार बीते वर्षों की तुलना में कम सर्दी पड़ने का संभावना व्यस्त की है। आईएमडी का कहना है कि इस बार दिसंबर, जनवरी व फरवरी में भारत के उत्तरी छोर के हिस्सों में तो ठंड बढ़ेगी, लेकिन देश के अधिकतर हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान की तुलना में गर्म रहने की संभावना है।
Published on:
01 Dec 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
