26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में 4-5 मई को झमाझम बारिश का अलर्ट

यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि, यूपी में कई जिलों में 4, 5 मई को झमाझम बारिश होगी। साथ कई स्थानों पर आकाशीय बिजली का भी खतरा है। चार मई को कई स्थानों पर तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटें की रफ्तार से चलेंगी।

2 min read
Google source verification

यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि, यूपी में कई जिलों में 4, 5 मई को झमाझम बारिश होगी। साथ कई स्थानों पर आकाशीय बिजली का भी खतरा है। चार मई को कई स्थानों पर तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटें की रफ्तार से चलेंगी। कुछ स्थानों पर गरज के साथ धूल भरी आंधी भी चलने की संभावना है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि का कहना है कि, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। और दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में हवाएं चलेंगी। अगले 6-7 दिन तक पूर्वी हवाओं के चलने से तापमान में बढ़ोत्त्री नहीं होगी। 7 मई तक लू नहीं चलेगी। अभी के हिसाब से मई में हालात सहीं हैं।

यूपी का सबसे गर्म शहर झांसी

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, यूपी का सबसे गर्म शहर झांसी था। जहां अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। दूसरा सबसे गर्म शहर आगरा पाया गया। आगरा में अधिकतम 42.7 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश में केवल 5 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया। बाकी शहरों में तापमान 40 डिग्री ही रहा।

यह भी पढ़ें : Weather Update : मौसम का बदला मिजाज इटावा में ओले गिरे, औरैया में आकाशीय बिजली से चार झुलसे

लखनऊ में बारिश का अलर्ट

उधर मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि, इन बदलावों के भ्रम में न पड़ें। पारा फिर चढ़ेगा। वैसे लखनऊ में 4 और छह को बारिश के आसार है। आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार, लखनऊ में बदली 3 से छाई रहेगी, जबकि 4 और 5 बूंदाबादी के आसार हैं। राजधानी लखनऊ में अधिकतम पारा 36 डिग्री और न्यूनतम पारा 27 डिग्री दर्ज किया गया। लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि अभी दो से तीन बाद मौसम फिर बदलेगा।

यह भी पढ़ें : यूपी का बांदा देश का सबसे अधिक गर्म शहर, जानें कब होगी झमाझम बारिश