
Pre monsoon Alert: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिलने वाली है। मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में प्री मानसून की बारिश का अलर्ट जारी किया है। सीएसए विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फिलहाल अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं यूपी में आ रही हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस दौरान 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। जिसके चलते जहां आम लोगों को गर्मी से तो राहत मिलेगी लेकिन उमस परेशान करती रहेगी।
आइए जानते हैं क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?
सीएसए विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक/कृषि मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि दिनांक 20 जून से 21 जून, 2023 के मध्य कानपुर, कानपुर देहात व इटावा जनपद में मध्यम से घने बादल छाए रहने के कारण धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।
अतः किसानो को सूचित किया जाता है कि खेत में पकी हुई फ़सलों की कटाई/सिचाई/बुवाई/कीट नाशी/रोग नाशी का कार्य स्थगित रखे तथा कटी हुई फ़सलों को एकत्र कर पॉलिथीन सीट से ढक कर फसल को सुरक्षित स्थान पर संरक्षित करें ।
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, जौनपुर, बस्ती, गोरखपुर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखनऊ, कन्नौज, कानपुर, हरदोई, चित्रकूट, औरैया, वाराणसी, इटावा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सिद्घार्थनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, कुशीनगर, देवरिया में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 2 दिन तक भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज आंधी भी चलेगी।
Published on:
20 Jun 2023 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
