
मौसम विभाग ने चेतावनी, अगले दो दिन तक तेज गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, उमस भरी गर्मी ने किया बेहाल
लखनऊ. उत्तर प्रदेश कई हिस्सों में मौसम विभाग द्वारा कल और परसों के लिए गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, यूपी के करीब से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन और मध्य प्रदेश के उतरी हिस्सों में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते अगले 2 दिनों तक कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार आज रायबरेली, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, महोबा, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, औरैया समेत आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं और बुधवार को फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, गोरखपुर, बदायूं, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, मथुरा, हाथरस, गौतमबुद्ध नगर, आगरा समेत कई जगहों पर गरज चमक के साथ रुक-रुककर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही लगी रहने के साथ तेज धूप ने उमस भरी गर्मी से लोगों को बेहाल कर दिया है। राजधानी लखनऊ में भी दिनभर बादलों की धूप संग लुकाछिपी जारी रही। तीखी धूप के चलते चिलचिलाती उमस ने लोगों को बेचैन कर दिया है। कानपुर में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है।
Updated on:
26 Aug 2020 12:24 pm
Published on:
24 Aug 2020 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
