20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rains : यूपी में आज और कल बारिश की संभावना, तेज हवाओं के साथ गरज-चमक, IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पल पल बदल रहा है। मौसम लगातार उतार-चढ़ाव कर रहा है। 10 और 11 मई को हल्की बारिश की संभावना है, वहीं कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बिजली भी कड़क सकती है।

2 min read
Google source verification

आज का मौसम।

UP Weather Update Today : उत्तर प्रदेश में मौसम पल-पल अपना मिजाज बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी तेज हवाएं और उसके साथ आई कभी-कभी पड़ती हैं फुहारें। फिलहाल यूपी में 11 मई तक बारिश की संभावना है। 11 मई के बाद मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा और गर्मी अपना फुल मोड में प्रकोप दिखाएगी। 10 मई को कई स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अुमान है।

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को चंदौली, वाराणसी, मऊ, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, झांसी और बांदा जिले में गरज और बिजली तड़तड़ाहट की संभावना है। साथ ही, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी गरज-चमक की संभावना है।

इन इलाकों में तेज आंधी चलने की संभावना

सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन और झांसी में 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें : अगर युद्ध हुआ तो यूपी क्या करेगा? पढ़िए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

तापमान पर ज्यादा कोई असर नहीं

प्रदेश के तापमान की बात करें तो अगले 24 घंटों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। उसके बाद धीरे-धीरे 4-6 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। साथ ही अगले 72 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। उसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है। वहीं 11 मई को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।