
आज का मौसम।
UP Weather Update Today : उत्तर प्रदेश में मौसम पल-पल अपना मिजाज बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी तेज हवाएं और उसके साथ आई कभी-कभी पड़ती हैं फुहारें। फिलहाल यूपी में 11 मई तक बारिश की संभावना है। 11 मई के बाद मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा और गर्मी अपना फुल मोड में प्रकोप दिखाएगी। 10 मई को कई स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अुमान है।
मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को चंदौली, वाराणसी, मऊ, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, झांसी और बांदा जिले में गरज और बिजली तड़तड़ाहट की संभावना है। साथ ही, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी गरज-चमक की संभावना है।
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन और झांसी में 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
प्रदेश के तापमान की बात करें तो अगले 24 घंटों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। उसके बाद धीरे-धीरे 4-6 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। साथ ही अगले 72 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। उसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है। वहीं 11 मई को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
Updated on:
10 May 2025 07:58 am
Published on:
10 May 2025 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
