
आईएमडी ने पूर्वी यूपी, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
Weather Forecast today: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार के बुलेटिन में पूर्वी यूपी के कुछ जिलों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आगामी दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने स्थानीय निवासियों को चेतावनी जारी करते हुए उन्हें कमजोर संरचनाओं से दूर रहने और जल जमाव की संभावना वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है।
IMD ने अगले सात दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम यूपी के कुछ हिस्सों में कम बारिश की गतिविधि की भी भविष्यवाणी की है। इसके अलावा, मौसम कार्यालय ने 17 अगस्त तक भारत के कई हिस्सों में बिजली गिरने के साथ आंधी की भी भविष्यवाणी की है।
यह भी पढ़ें: उग्र रूप लिया मानसून, अगले एक हफ्ते तक जमकर बरसेंगे बादल, जानें IMD का पूर्वानुमान
13 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना
आईएमडी ने 13 अगस्त से 17 अगस्त तक उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 13 अगस्त को हिमाचल प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की उम्मीद है।
इन जिलो में भारी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच और लखीमपुर खीरी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहाँपुर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होगी। वहीं, करीब 10 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
बुधवार को बांदा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र, कन्नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर में हल्की बारिश हो सकती है।
Updated on:
13 Aug 2023 11:32 am
Published on:
13 Aug 2023 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
