
उत्तर प्रदेश में जून के शुरू होते ही बारिश देखने को मिली है।
Weather Forecast Update: उत्तर प्रदेश में कल यानी 4 जून से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 4 से 7 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों खासतौर से पूर्वांचल और बुंदेलखंड में बारिश का अनुमान है। तेज गर्मी भी अभी प्रदेश के लोगों को देखने को नहीं मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता की वजह से जून के पहले हफ्ते में आसमान बादलों से घिरा रहेगा और हल्की बारिश की संभावना है। ऐसे में तामपान औसत से कम रहेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि 5 जून तक दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की उम्मीद है। इसके प्रभाव से 6 जून तक उसी क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है। इसके चलते यूपी में बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सुनील पांडे का कहना है कि राजस्थान के पश्चिमी भागों और आसपास के क्षेत्रों पर एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसी से पांच जून तक दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होगा।
यह भी पढ़ें: Weather: अगले एक से डेढ़ घंटे में बदलेगा मौसम, गरज के साथ होगी बारिश
Published on:
03 Jun 2023 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
