
Weather Forecast Update: यूपी के पड़ोसी राज्यों में भी जून में औसत से कम बारिश की संभावना है।
Weather Forecast Update: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है। अगले 2-3 दिन भी बारिश के जारी रहने का अनुमान है। मई के महीने में लगातार बारिश की वजह हर साल जैसी लू और गर्मी का सामना लोगों को नहीं करना पड़ा है। हालांकि जून में तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने जून के महीने में बारिश के लिए अपना अनुमान जाहिर किया है। ये आमजन की परेशानी बढ़ाने वाला है क्योंकि इस साल जून में औसत से कम बारिश का अनुमान है। ऐसे में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
यूपी में कम होगी बारिश, गर्मी का करना पड़ सकता है सामना
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि यूपी में जून के महीने में सामान्य से कम बारिश होगी। उत्तर पश्चिमी भारत में कम बारिश की संभावनाओं को देखते हुए यूपी को लेकर विभाग ने चिंता जताई जा रही है। जून में सामान्य बारिश 16.54 सेमी होती है। जून में बारिश के सामान्य के 92 फीसदी या उससे कम रहने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने हालांकि इस साल मानसून सामान्य रहने की बात कही है।
Updated on:
27 May 2023 08:56 pm
Published on:
27 May 2023 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
