25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: सोमवार से बदल सकता है मौसम, छाएंगे बादल और होगी बूंदाबांदी, जानें IMD का पूर्वानुमान

UP Weather: बारिश के कम होते ही उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस का माहौल बन गया है। इस बीच मौसम विभाग ने थोड़ी सी राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से मौसम में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Sep 03, 2023

UP weather forecast: पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर, तेज धूप करेगी परेशान

UP weather forecast: पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर, तेज धूप करेगी परेशान

weather update उत्तर प्रदेश में 4 सितंबर को पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश, 5 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि 6 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश होने के आसार हैं।

UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश के मौसम में 5 सितंबर के बाद एक बार फिर से मौसम में बदलेगा और 5 व 6 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की बौछारे पड़ने की संभावना बन रही है।

पूर्वोत्तर में सामान्य से कम बारिश तो पश्चिम व दक्षिण पूर्वी राज्यों में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं। सोमवार-मंगलवार से अगले 3 दिन तक 2-3 डिग्री की तापमान में गिरावट हो सकती है वहीं अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है।


मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रही है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है जो मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। 3 सितंबर के आसपास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक ताजा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों में उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कोमोरिन क्षेत्र पर है।


आज इन जिलों में है छिटपुट बारिश के आसार

यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज रविवार और सोमवार को पश्चिमी यूपी में कही भी बारिश होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में 4 सितंबर को पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना बन रही है, जबकि इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है। वहीं रविवार से ही सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में भी बारिश होने के उम्मीद है।