
Weather Alert
Rain News: उत्तर भारत में बारिश और आसमानी बिजली ने लोगों को चौंका दिया है। मौसम विभाग (weather department) की मानें तो अगले 4 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके साथ ही कुछ इलाकों में ओले भी गिरेंगे। IMD के मुताबिक एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस( western disturbance) हिमालयी इलाकों से 24 फरवरी को टकराएगा। इसकी वजह से 24 से 27 फरवरी तक भारी बारिश के आसार हैं ।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने से यूपी में पिछले 3 से 4 दिन में हल्की से थोड़ा ज्यादा बारिश हुई। इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि (hailstorm) भी हुई। वहीं अब एक बार फिर 24 फरवरी को नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में 26 से 27 फरवरी तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Weather: यूपी में अगले 3 दिनों तक धूप, जानें फिर कब से शुरू हो सकता है बूंदाबांदी का दौर
मौसम विभाग के अनुसार 24 से 27 फरवरी के बीच मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इस दौरान मौसम का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहेगा।वहीं IMD के अनुसार अगले सप्ताह तक देश के किसी भी हिस्से में शीतलहर की स्थिति नहीं बनेगी। ऐसे में लोगों को ठंड से राहत मिलेगी और हल्की गर्मी भी महसूस हो सकती है।
Published on:
24 Feb 2024 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
