28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News in UP: 36 घंटे होगी झमाझम बारिश बारिश, आगरा में ओले पड़े, 35 जिलों में अलर्ट, यूपी में इस दिन पहुंचेगा मानसून

Weather News in UP: मौसम बदलने का सिलसिला जारी है। यूपी में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसी बीच बुधवार को आगरा में जोरदार बारिश हुई, साथा ही ओले भी पड़े।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

May 17, 2023

today weather pleasant rain with mansoon in up hail in agra

यूपी के आगरा में बुधवार को दोपहर के बाद बारिश के साथ ओले भी पड़े।

Weather News in UP: यूपी में मौसम फिर से बदल गया। आगरा में बुधवार को दोपहर के बाद तेज आंधी के साथ अचानक बादल छा गए। कुछ ही देर बाद जोरदार बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही करीब 10 मिनट तक ओले भी गिरे। मौसम का मिजाज मिलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। वहीं, झांसी में शाम को बारिश हुई। तेज हवाएं चलीं। बरेली घने बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम यूपी में बना रहेगा।

मौसम विभाग ने आज और कल यानी बुधवार-गुरुवार को लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत प्रदेश के 35 जिलों में प्री-मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान धूल भरी आंधी चल सकती है। वहीं, बिजली गिरने का भी अनुमान है। बताया जा रहा है कि मौसम में यह बदलाव तूफान "मोका" के असर की वजह से हुआ है।

यह भी पढ़ें: IPL सुपरस्‍टार Mohsin Khan; हाथ काटने की आ गई थी नौबत, मुंबई को हराने वाले बॉलर ने बताया वो खौफनाक मंजर

यूपी में 8 जून तक आएगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, केरल में मानसून 4 दिन लेट पहुंचने का असर यूपी में भी दिखेगा। यूपी में मानसून 8 जून तक एंट्री कर सकता है। जलवायु परिवर्तन की वजह से बारिश के दिन कम हो गए हैं। मानसून में सामान्य बारिश के आसार हैं।

पूरे भारत में एक रेखा के रुकने की संभावना बंगाल की खाड़ी में जताई जा रही है। गीली दक्षिण पश्चिम हवाएं चल सकती है। जिससे पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

5 दिन हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है
अभी 5 दिन के दौरान क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। पूर्वी प्रदेश में 22 मई तक असम मेघालय मणिपुर में 25 मई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अलावा असम और मेघालय के कुछ क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मानसून का प्रदर्शन सामान्य रहने का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, लंबी दूरी के पूर्वानुमान से संकेत दिया। इसके मुताबिक इस साल मानसून का प्रदर्शन सामान्य रहने की संभावना जताई गई है।