Weather News in UP: 36 घंटे होगी झमाझम बारिश बारिश, आगरा में ओले पड़े, 35 जिलों में अलर्ट, यूपी में इस दिन पहुंचेगा मानसून

Weather News in UP: मौसम बदलने का सिलसिला जारी है। यूपी में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसी बीच बुधवार को आगरा में जोरदार बारिश हुई, साथा ही ओले भी पड़े।

लखनऊ

Updated: May 17, 2023 09:27:00 pm

Weather News in UP: यूपी में मौसम फिर से बदल गया। आगरा में बुधवार को दोपहर के बाद तेज आंधी के साथ अचानक बादल छा गए। कुछ ही देर बाद जोरदार बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही करीब 10 मिनट तक ओले भी गिरे। मौसम का मिजाज मिलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। वहीं, झांसी में शाम को बारिश हुई। तेज हवाएं चलीं। बरेली घने बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम यूपी में बना रहेगा।
यूपी के आगरा में बुधवार को दोपहर के बाद बारिश के साथ ओले भी पड़े।
मौसम विभाग ने आज और कल यानी बुधवार-गुरुवार को लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत प्रदेश के 35 जिलों में प्री-मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान धूल भरी आंधी चल सकती है। वहीं, बिजली गिरने का भी अनुमान है। बताया जा रहा है कि मौसम में यह बदलाव तूफान "मोका" के असर की वजह से हुआ है।
यह भी पढ़ें

IPL सुपरस्‍टार Mohsin Khan; हाथ काटने की आ गई थी नौबत, मुंबई को हराने वाले बॉलर ने बताया वो खौफनाक मंजर

यूपी में 8 जून तक आएगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, केरल में मानसून 4 दिन लेट पहुंचने का असर यूपी में भी दिखेगा। यूपी में मानसून 8 जून तक एंट्री कर सकता है। जलवायु परिवर्तन की वजह से बारिश के दिन कम हो गए हैं। मानसून में सामान्य बारिश के आसार हैं।
पूरे भारत में एक रेखा के रुकने की संभावना बंगाल की खाड़ी में जताई जा रही है। गीली दक्षिण पश्चिम हवाएं चल सकती है। जिससे पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
5 दिन हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है
अभी 5 दिन के दौरान क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। पूर्वी प्रदेश में 22 मई तक असम मेघालय मणिपुर में 25 मई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अलावा असम और मेघालय के कुछ क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून का प्रदर्शन सामान्य रहने का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, लंबी दूरी के पूर्वानुमान से संकेत दिया। इसके मुताबिक इस साल मानसून का प्रदर्शन सामान्य रहने की संभावना जताई गई है।

Aman Pandey

अमन पांडेय मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं। दैनिक जागरण, एचटी, दैनिक भास्कर के विभिन्न पदों पर काम करते हुए प्रिंट और डिजिटल मीडिया के आयामों पर काम किया। पत्रिका समूह में यूपी डिजिटल डेस्क के सीनियर पद पर कार्यरत। पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब 9 साल का अनुभव।

होम /लखनऊ

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

कुकेरनाग मुठभेड़ में मिला एक आतंकी का शव, पहचान के लिए सेना ने करा रही DNAइकलौता बेटा देश के लिए शहीद: 4 साल के बेटे ने दी शहीद को मुखाग्नि, पार्थिव देह देख बेसुध हुई वीरांगनाआखिर क्या है कैश फॉर वोट कांड? जिसका PM मोदी ने संसद में किया जिक्रप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्यों याद आया संसद पर आतंकी हमला? जानिए उस खौफनाक दिन की पूरी कहानीप्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा को किया संबोधित, जानिए भाषण की 10 बड़ी बातेंParliament Special Session: PM मोदी ने अपने भाषण में की नेहरू, शास्त्री और मनमोहन सिंह की तारीफ, जानिए क्या कुछ कहा?Bihar: पत्रकारों के सामने नीतीश कुमार ने पकड़ी अपने मंत्री की गर्दन, सब रह गए हैरान, जानिए पूरा मामलामोदी सरकार की 10 योजनाएं, जिन्होंने बदल दी देश के आम लोगों की जिंदगी
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.