3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather:UP में 14-15 अप्रैल को आंधी-तूफान और बारिश मचाएगी तबाही! इन जिलों में अलर्ट

Rainfall: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
aaj_ka_mausam__20.jpg

Weather rainfall thunderstorm

Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। हालांकि पिछले दिनों से देश के अलग-अलग प्रदेशों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। इसी के चलते अब उत्तर प्रदेश में भी खराब मौसम का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान यूपी में आंधी, तूफान, बारिश के साथ ही ओले गिरने के भी आसार हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने रविवार 14 अप्रैल और सोमवार को दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj Health Deteriorated: वृंदावन संत प्रेमानंद जी महाराज के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है तबीयत

UP के इन जिलों में अलर्ट
सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, जालौन, औरैया, झांसी और ललितपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दो दिन यहां आंधी चलने और भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही इन इलाकों में ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है।

यह भी पढ़ें: Ram Lala Surya Tilak: रामनवमी पर अयोध्या में सूर्य की किरण से होगा रामलला का तिलक, परीक्षण सफल

जानें UP के जिलों का तापमान
राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान शनिवार 13 अप्रैल को 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं हरदोई जिले में अधिकतम तापमान 38.5 और न्यूनतम 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कानपुर में अधिकतम तापमान 38.8 और न्यूनतम 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: BJP ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी की 40 स्टार प्राचारकों की लिस्ट, PM Modi और CM योगी समेत इन नेताओं के नाम शामिल