
2 दिन में यूपी का मौसम बदल सकता है।
उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवटें बदल रहा है। पिछले हफ्ते हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद इस सप्ताह तेज घूप देखने को मिली है। आगामी दिनों में तापमान में और वृद्धि होनी की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है। आपको बता दें कि आज सुबह ही राजधानी लखनऊ में बारिश देखने को मिली है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ जनपदों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। आपको बता दें कि शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, बागपत, मेरठ, मोदीनगर में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि आज सुबह से ही राजधानी में बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग की मानें तो , राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम की जानकारी देने वाली कंपनी स्काईमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान के कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना हैं। असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ गरज देखने को मिल सकती है। पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई जा रही है।
Published on:
07 Apr 2023 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
