
बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन बनने से यूपी के 18 जिलों में जमकर बारिश होगी।
weather update उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून मेहरबान हो सकता है। मौसम विभाग के लखनऊ विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिम बंगाल में बने नए डिप्रेशन के चलते पूर्वांचल में भारी बारिश की संभावना है। उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन बना है जो 1 अगस्त की शाम तक बांग्लादेश के तट को पार करेगा फिर वह पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ेगा। पिछले चौबीस घंटों में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
लखनऊ मौसम विज्ञान के मुताबिक पूर्व से लेकर पश्चिम तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं भी चल सकती है। मौसम विभाग ने कहीं-कहीं पर बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर, बांदा, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर, प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, गाजीपुर सोनभद्र, कन्नौज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, जालौन, बलिया, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ में अति भारी बारिश होने के आसार हैं।
मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना
संत रविदास नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है।
Published on:
03 Aug 2023 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
