23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rain: यूपी में फिर लौटा मानसून, अगले 2 दिन इन जिलों में भीषण बारिश-वज्रपात की संभावना, IMD अलर्ट

UP Rain: उत्तर प्रदेश में मानसून की धमाकेदार वापसी हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन इन 31 जिलों में भीषण बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Aug 14, 2023

Weather update IMD rain thunderstorm monsoon alert 15 august in up

उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक होगी झमाझम बारिश

UP Rain: उत्तर प्रदेश में मानसून की धमाकेदार वापसी हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन इन 31 जिलों में भीषण बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए ताजा अपडेट के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद और सहारनपुर समेत इनके आसपास के इलाकों में भीषण बारिश की संभावना है।

जबकि अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बुलंदशहर, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, बिजनौर, गौतम बुद्धनगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, मेरठ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, संत कबीरनगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती और इसके आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: अगले 2 घंटे में यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 50-60 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

कई जिलों में शुरू हो चुकी है मानसून की बारिश
आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि यूपी में फिर एक्टिव हुए मानसून से कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जबकि कहीं-कहीं बदल छाए हैं। इस बीच उमस से लोग परेशान हैं। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को कासगंज, एटा, आगरा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं जालौन, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास इलाकों में भारी वर्षा एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना हैं।