
यूपी के 18 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर से करवट ले लिया है। सोमवार सुबह से ही राजधानी समेत प्रदेश की कई जिले में जमकर बारिश हुई। दिनभर हुई हल्की- फुल्की रिमझिम से झमाझम बरसात ने मौसम सुहाना बनाए रखा। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार के बाद बारिश में कमी आएगी और तापमान बढ़ेगा।
मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि वर्तमान में उत्तरी मध्य प्रदेश के जिलों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसी के कारण उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्य बरसात दर्ज हो रही है। सोमवार को पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार बने हुए हैं।
वहीं, मंगलवार से बारिश में कमी आएगी लेकिन सप्ताह भर हल्की-फुल्की बारिश अलग-अलग हिस्सों में दर्ज की जाएगी। तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार को मध्यम बारिश के बाद मंगलवार से हल्की बारिश के आसार हैं।
इन जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
सोमवार को इटावा, औरैया, कन्नौज, गोंडा, अयोध्या और बस्ती में मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। वहीं, लगभग 35 जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्य बरसात के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही इन जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
24 घंटों में बारिश से 19 लोगों की मौत
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई। विशेषकर राज्य के मध्य भाग में बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कुछ इलाकों में स्कूल भी एक दिन के लिए बंद किये जा रहे हैं। 22 जिलों में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई है। इन जिलों में मुरादाबाद, संभल, कन्नौज, रामपुर, हाथरस, बाराबांकी, कासगंज, बिजनोर, अमरोहा, बहराईच, लखनऊ, बदायूँ, मैनपुरी, हरदोई, फिरोजाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, कानपुर, सीतापुर फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी और फतेहपुर शामिल हैं।
Updated on:
12 Sept 2023 08:37 am
Published on:
12 Sept 2023 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
