Weather Update: यूपी में अगले हफ्ते एक बार फिर से मानसून एक्टिव होगा। इससे कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, कई जगहों पर व्रजपात होने की संभावना है।
weather update उत्तर प्रदेश में पिछले 1 हफ्ते से बारिश से अच्छी बारिश हो रही थी। हालांकि, आज भी कई इलाकों में छिटपुट बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते लोगों को उमस भरी गर्मी से सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इस दौरान आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।
मौसम विभाग की मानें तो कोई सिस्टम एक्टिव ना होने के चलते अगले 24 घंटे में कहीं भी तेज बारिश होने के आसार नहीं हैं। कुछ जिलों में बूंदाबांदी जरूर हो सकती है। लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, रायबरेली में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। आज लखनऊ में बादल छाए रहेंगे। कानपुर और जालौन में बूंदाबांदी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: आईएमडी का डबल अलर्ट, 31 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ, तूफान की चेतावनी
गंगा के जलस्तर में वृद्धि की गति होगी धीमी
मौसम विभाग कार्यालय का अनुमान है कि रविवार की शाम के बाद बादलों की सघनता कम होगी और सोमवार से आंशिक बादल ही आसमान में रह जाएंगे। इससे तापमान फिर बढ़ना आरंभ हो जाएगा। गंगा के जलस्तर में वृद्धि की गति धीमी गंगा के जलस्तर में वृद्धि की गति धीमी हो गई है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बिजनौर, मुरादाबाद, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है।
वहीं, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में कुछ स्थानों और शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, जालौन में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: ब्रेक के बाद लौटा मानसून, 31 अगस्त तक झमाझम बारिश की भविष्यवाणी, बिजली गिरने की चेतावनी