24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: अभी सात दिनों तक नहीं हैं बारिश के आसार, जानिए वजह

UP Weather Update: आईएमडी के अनुसार लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश के आसार बहुत ही कम है, गर्मी और उमस खेलीगी खेल। रहे सावधान।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Sep 01, 2023

Weather Update

Weather Update

UP Weather : मानसून की रेखा इस समय हिमालय की तराई में पहुंच गई है। जब भी यह स्थिति बनती है, उसे मानसून ब्रेक कहा जाता है। जुलाई के अंतिम हफ्ते के दौरान ऐसी स्थिति बनी थी। इससे अगस्त माह के दौरान बहुत कम बारिश हुई। हालांकि अगस्त के तीसरे हफ्ते में बने एक सिस्टम के कारण हालात बहुत ज्यादा बिगड़ने से बच गए। बहरहाल ताजा मानसून ब्रेक कम से कम एक हफ्ते तक बना रह सकता है।

Lucknow rain: बारिश के आसार कम

खासकर गुना सहित समूचे पश्चिमी और उत्तरी मप्र में 5 सितंबर से पहले व्यापक बारिश के आसार कम है। हिमालय की तराई में पहुंची मानसून रेखा, उत्तर पश्चिम से चल रही सूखी हवा लोकल सिस्टम भी नहीं बन रहा मानसून ब्रेक की स्थिति में लोकल सिस्टम के चलते बारिश होती रहती है।

Effect of storm: अल नीनो पड़ा मौसम पर बड़ा असर

फिलहाल इसके लिए भी अनुकूल हालात नहीं बन रहे हैं। इस समय उत्तर-पश्चिमी हवा चल रही है, जिसमें नमी बहुत कम है। आईओडी पॉजिटिव होने की संभावना निजी व सरकारी मौसम एजेंसियों का कहना है कि अगस्त में अल नीनो पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसलिए इसने मानसून की रफ्तार को कम कर दिया। अब हिंद महासागर में होने वाली एक गतिविधि पर उम्मीद टिकी हैं, जिसे आईओडी यानि इंडियान ओशन डाइपोल कहा जाता है। इसमें हिंद महासागर का तापमान बढ़ता है, इससे मानसूनी हवा को ऊर्जा मिलती है।

Indian Ocean Dipole: इंडियान ओशन डाइपोल क्या है

अल नीनो (El Nino) के उभरने के संभावना के बीच कहा जा रहा है कि इंडियन ओशन डाइपोल भारतीय मॉनसून (Indian Monsoon) को बेहतर बना सकता है। बता दें कि इंडियन ओशन डाइपोल तीन फेज में होता है। इसकी +Ve फेज भारतीय मॉनसून के लिए अच्छी स्थिति है। एक्सपर्ट का मानना है कि IOD अल नीनो के असर को कम कर सकता है।