
El Nino update
UP weather update: लखनऊ सहित उसके आसपास जिलों में भी भीषण गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है।
El Nino storm: मौसम विभाग के अनुसार आज का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार सूरज का 38 अधिकतम तापमान रहने की संभावना है , सूरज की रोशनी में एक धुंधलापन देखने को मिलेगा।
हवा में शुद्धता नहीं , सावधान
9 से 10 किलोमीटर की रफ्तार से चल चलेगी हवा। स्वास्थ्य प्रभावों को संवेदनशील समूहों द्वारा तुरंत महसूस किया जा सकता है। स्वस्थ व्यक्तियों को लंबे समय तक संपर्क में रहने से सांस लेने में कठिनाई और गले में खराबी हो सकती है। बाहरी गतिविधि को सीमित करें।
परेशान करेगी धूल और रुसी
गर्मी और हवा के प्रभाव से शरीर में खुजली , बालो में रुसी का अचानक से बढ़ जाना ह ये सब मौसम की वजह से होने वाली समस्याए है।
जिलों और क्षेत्रों का हाल
हरदोई , रायबरेली ,लखीमपुर ,बाराबंकी , सीतापुर , बिलग्राम , बेलहरी , सांडी, मलिहाबाद , रहीमाबाद आदि जिलों और क्षेत्रों में मौसम में कोई भी बदलाव की स्थिति नहीं है
अस्पतालों में बढ़ी संख्या
मौसम की बेरुखी की वजह से वायरल फीवर , एलर्जी , आँखों में दर्द और चुभन , पेट में दर्द , सांस फूलने जारी कई बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या,अस्पतालों की ओपीडी में देखने को मिलेगी, साथ ही कई जटिल बीमारिया भी इस भीषण गर्मी में पांव पसार रही है।
Published on:
02 Sept 2023 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
