8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Updates : मौसम विभाग का पांच दिन झमाझम बारिश का अलर्ट

Weather Updates इस वक्त हर व्यक्ति का एक ही सवाल है कि, यूपी में बारिश कब होगी? तो खुश हो जाइए मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आने वाले पांच दिन झमाझम बारिश होगी।

2 min read
Google source verification
 Weather News- ×दिन के साथ बढ़ रहा रात का भी पारा

Weather News- ×दिन के साथ बढ़ रहा रात का भी पारा

इस वक्त हर व्यक्ति का एक ही सवाल है कि, यूपी में बारिश कब होगी? तो खुश हो जाइए मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आने वाले पांच दिन झमाझम बारिश होगी। इसके साथ ही इन चार प्रदेश बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल में अगले 5 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पूर्व बंगाल के खाड़ी में चक्रवात के आसार बने हुए है। जिसकी वजह से दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठीक-ठाक बारिश हो सकती है। अब अगर मानसून की बात करें तो मानसून कब आएगा इसका भी सवाल हो रहा है। तो बता दें केरल और कर्नाटक में मॉनसून दस्तक दे चुका है। अब आने वाले दिनों में मॉनसून उत्तर भारत की ओर बढ़ने की संभावना है। अगले 24 घंटों में कई राज्यों में बारिश के आसार बन रहे हैं।

लखनऊ में तीन दिन होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि, दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा। आसमान साफ रहेगा और धूप खिली थी। वैसे तो मौसम विज्ञानियों का कहना है कि, लखनऊ में तीन दिन 4 मई, पांच मई और छह मई को बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर समेत प्रदेश के 34 जिलों मे बारिश होने की संभावना, अगले 5 दिन तक मौसम में रहेगा बदलाव

यूपी में कब आएगा मानसून जानें

यूपी में 20 जून के आस-पास मानसून दस्तक देगा। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि मानसून कब आएगा फिर भी जून माह के अंत तक मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : Weather Updates : यूपी के 21 जिलों में येलो अलर्ट और 7 में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, झमाझम होगी बारिश

जून में लखनऊ में जबरदस्त गर्मी

राजधानी लखनऊ में जून महीने में तीखी गर्मी पड़ने के आसार हैं। महज छह दिन बारिश की संभावना है। वहीं, 9 जून को तापमान एक बार फिर 45 डिग्री के पार जाने का अनुमान है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी की संभावना जताई गई है। 13 जून को न्यूनतम तापमान माह में सबसे अधिक 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है। जून माह में रिकॉर्ड तापमान की बात करें तो वर्ष 2014 में राजधानी में 7, 8 और 9 जून को और 3 जून 2017 को 48 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड को छुआ था।