
यूपी में नवंबर के पहले हफ्ते से ठंड की शुरूआत हो जाएगी।
Weather Update Today: यूपी में गुलाबी ठंड ने जबरदस्त तरीके से दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटे में तापमान तेजी से गिरा है। अगले 48 घंटे में तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना है। वहीं, सोमवार से पूरे यूपी में बारिश का सिलसिला थम जाएगा और आसमान साफ हो जाएगा। हालांकि ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान के गिरने का सिलसिला अभी कई दिनों तक जारी रहेगा जिससे ठंड का पूरा एहसास होगा।
मौसम विभाग के अनुसार 23 अक्टूबर से यूपी- बिहार सहित राजधानी दिल्ली के कुछ इलाके में मौसम का मिजाज बदल सकता है। इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। दिल्ली में आसमान में बादलों का आवागमन जारी रहेगा और सुबह धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम होगी।
आज से थम जाएगा बारिश का सिलसिला
लखनऊ मौसम केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि फिलहाल अब बारिश नहीं होगी लेकिन न्यूनतम तापमान गिरने से ठंड बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर का रिकॉर्ड किया गया है, जहां पर 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा है जबकि मेरठ में 15 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 18 ,मुरादाबाद में 18, शाहजहांपुर में 18 , बरेली में 17 , झांसी में 19, उरई में 18 और कानपुर में 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बताया है कि 22 से 27 अक्टूबर के बीच पंजाब- हरियाणा और राजस्थान सहित पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि राजस्थान और गुजरात में 30 अक्टूबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा, इन राज्यों में फिलहाल मौसम में बदलाव की संभावना कम है।
Published on:
22 Oct 2023 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
